भागलपुर: बबरगंज पुलिस ने स्थानीय हुसैनाबाद (कसाई टोला) के पास दो युवकों को भीड़ द्वारा पीटे जाने से बचाया. भीड़ में उपस्थित किसी ने पुलिस को एक पुराना देसी कट्टा देते हुए आरोप लगाया कि ये दोनों अपराधी हैं.
थानाध्यक्ष परशुराम कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. देसी कट्टा कारगर नहीं है. युवकों में शाहबाजनगर निवासी मो साहब का पुत्र मो शारुख व काजीचक निवासी शिव बिहारी का पुत्र डिम्पल को गंभीर चोटें आयीं हैं. युवकों ने बताया कि वे अपने बड़े भाई की बुलेट मोटरसाइकिल से कसाई टोला के रास्ते गुजर रहा था.
इस बीच अचानक उन पर हमला शुरू कर दिया गया. उन्हें तो यह भी पता नहीं है कि देसी कट्टा कहां से उपलब्ध कराया गया. युवकों ने बताया कि उनका मोबाइल व रुपये भी छीन लिये गये हैं. डिंपल ने बताया कि कचौड़ी गली के पास वह किराना की दुकान चलाता है.