24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार इंस्पेक्टर को निदंन, मनोरंजन भारती पुरस्कृत

संवाददाता, भागलपुर कांड निष्पादन में फिसड्डी पांच इंस्पेक्टर सह थानेदार को डीआइजी संजय सिंह ने निदंन की सजा दी है, जबकि मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती के अच्छे टर्न आउट को देखते हुए डीआइजी ने उन्हें जीएस (गुड सर्विस) मार्क से पुरस्कृत दिया है. जिन इंस्पेक्टर को निदंन की सजा दी गयी है, उसमें इशाकचक इंस्पेक्टर […]

संवाददाता, भागलपुर कांड निष्पादन में फिसड्डी पांच इंस्पेक्टर सह थानेदार को डीआइजी संजय सिंह ने निदंन की सजा दी है, जबकि मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती के अच्छे टर्न आउट को देखते हुए डीआइजी ने उन्हें जीएस (गुड सर्विस) मार्क से पुरस्कृत दिया है. जिन इंस्पेक्टर को निदंन की सजा दी गयी है, उसमें इशाकचक इंस्पेक्टर रामविजय शर्मा, नाथनगर इंस्पेक्टर जमील असगर, सुलतानंगज इंस्पेक्टर कन्हैया लाल, कोतवाली इंस्पेक्टर आरपी वर्मा और कहलगांव थानेदार पंकज कुमार सिंह के नाम शामिल हैं. एसएसपी ने इस संबंध में डीआइजी को लिखा कि उक्त अफसर कांड निष्पादन में रुचि नहीं ले रहे हैं. वहीं 31 जनवरी को एसएसपी विवेक कुमार ने मोजाहिदपुर थाने का निरीक्षण किया था. इस दौरान इंस्पेक्टर भारती के अच्छे टर्न आउट और रैतिक लिबास को देखते हुए एसएसपी ने जीएस मार्क देने की अनुशंसा डीआइजी से की थी. एसएसपी की अनुशंसा पर डीआइजी ने मनोरंजन भारती के सेवा पुस्तिका में एक जीएस मार्क का पुरस्कार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें