21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली को लेकर साफ-सफाई के हों पुख्ता प्रबंध

भागलपुर: होली को लेकर डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने जिलास्तरीय शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में सदस्यों ने शहर की साफ-सफाई की खस्ता हालत पर गंभीर चिंता जतायी और कहा कि प्राइवेट एजेंसी सही तरीके से सफाई नहीं कर पा रही है. जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा है. इससे मच्छरों का […]

भागलपुर: होली को लेकर डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने जिलास्तरीय शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में सदस्यों ने शहर की साफ-सफाई की खस्ता हालत पर गंभीर चिंता जतायी और कहा कि प्राइवेट एजेंसी सही तरीके से सफाई नहीं कर पा रही है. जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा है. इससे मच्छरों का प्रकोप और स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ गया है. सदस्यों ने होली को लेकर शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का अनुरोध किया है.

साथ ही शहर में फॉगिंग कराने की मांग भी की. बैठक मे नगर आयुक्त अवनीश कुमार ने कहा कि अभी होली में पांच-छह दिन का समय है और नगर निगम अभियान चला कर पूरे शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करेगा. नाला-नालियों में ब्लीचिंग पाउडर आदि का भी छिड़काव किया जायेगा. शांति समिति सदस्यों ने बताया कि सड़कों पर होने वाले होलिका दहन के दौरान कई जगह बिजली के तारों के नीचे रहने के कारण हादसे का भय बना रहता है. इसके लिए बिजली कंपनी की एक टीम तैनात रखी जाये. इस पर डीएम डॉ यादव ने कहा कि होली को लेकर बने कंट्रोल रूम में बिजली कंपनी की एक टीम भी तैनात रहेगी.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम डॉ यादव ने कहा कि होली का पर्व शुक्रवार को है. शुक्रवार को मुसलिम समुदाय के लोग भी विशेष नमाज अता करते हैं, इसलिए उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि जो लोग इच्छुक नहीं हैं, उन्हें रंग नहीं डाला जाये. बैठक में एसएसपी विवेक कुमार, एसपी नवगछिया शेखर कुमार, उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक, सिविल सजर्न डॉ शोभा सिन्हा, सदर एसडीओ सुनील कुमार, नवगछिया एसडीओ अखिलेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता दीवान जफर हुसैन खान, अमलेंदु कुमार सिंह सहित शांति समिति सदस्य व सभी थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें