24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली ऐंगल मॉडल स्कूल का स्थापना दिवस मनाया

शाहकंुड. होली ऐंगल मॉडल स्कूल झिकटिया का छठा स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि संत जोसेफ स्कूल के प्राचार्य फादर वर्गिज पननघट ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उच्च शिक्षा की आवश्यकता है. उन्होंने होली ऐंगल मॉडल स्कूल की पढ़ाई को बेहतर बताया. सैयद शाह हसन मानी […]

शाहकंुड. होली ऐंगल मॉडल स्कूल झिकटिया का छठा स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि संत जोसेफ स्कूल के प्राचार्य फादर वर्गिज पननघट ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उच्च शिक्षा की आवश्यकता है. उन्होंने होली ऐंगल मॉडल स्कूल की पढ़ाई को बेहतर बताया. सैयद शाह हसन मानी ने कहा कि स्कूल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा के प्रति उठाया गया कदम सराहनीय है. उन्होंने विद्यालय के संस्थापक के कार्य की सराहना की. डीएसपी राकेश कुमार ने बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए संस्थापक की हौसलाआफजाई की. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक गीत-नृत्य प्रस्तुत किये. प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर विद्यालय के संस्थापक डॉ मुकेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे. धान खरीद की जांचशाहकंुड. जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन शर्मा ने हरपुर, अंबा, सरौनी पैक्स में हुई धान खरीद की फाइलों की जांच की. उन्होंने नियमानुकूल धान की खरीद करने का निर्देश पैक्स अध्यक्षों को दिया. उन्होंने किसानों को उनकी समस्याएं दूर करने का भरोसा दिलाया. मौके पर बीसीओ आनंद कुमार राव, मुखिया दिवाकर शर्मा, पैक्स अध्यक्ष रामजी राय, पंकज कुमार, आलोक कुमार, बालमुकंुद शर्मा सहित कई किसान मौजूद थे. सजौर थाना में शांति समिति की बैठकशाहकंुड. सजौर थाना में थानाध्यक्ष मनोज सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में होली को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुखिया अमरेंद्र झा, दीपक सिंह, उमेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें