-24 दिसंबर के बाद सन्हौला बीइओ कस्तूरबा विद्यालय का नहीं किया निरीक्षणवरीय संवाददाता, भागलपुरसन्हौला प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व तीन आवासीय सेतु पाठ्यक्रम केंद्र का प्रारंभिक शिक्षा के डीपीओ ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वार्डन रेशमा परवीन उपस्थित थीं. पूर्णकालिक शिक्षिका सरिता कुमारी व संजना कुमारी अनुपस्थित मिली. अंशकालिक शिक्षिका मुन्नी कुमारी भी गत दो दिनों से अनुपस्थित थीं. 96 छात्राएं उपस्थित थी. डीपीओ ने वार्डन को फटकार लगायी व कार्यालय पहुंच कर अनुपस्थित कर्मियों का वेतन स्थगित करते हुए वार्डर्ेन रेशमा परवीन से स्पष्टीकरण पूछा है. डीपीओ ने खेद व्यक्त किया कि बीइओ ने 24 दिसंबर के बाद आज तक कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया है. इस संबंध में बीइओ से कारण पृच्छा की गयी है. संचालक के द्वारा कस्तूरबा के ऊपरी तल पर गेट नहीं लगाया गया है, जिसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से लापरवाही मानते हुए संचालक से कारणपृच्छा की गयी है. गत आठ फरवरी से संचालित आरबीसी (आवासीय सेतु पाठ्यक्रम) केंद्र सनोखर हाट में 50 में 48 बच्चे उपस्थित थे. केंद्र प्रभारी संगीता कुमारी, स्वयं सेविका प्रीति कुमारी उपस्थित थीं. घुटियानी के आवासीय सेतु केंद्र पर केंद्र प्रभारी व स्वयंसेवक उपस्थित तो थे, लेकिन बच्चे महज 38 उपस्थित दिखे. आरबीसी पाठकडीह में केंद्र प्रभारी विनय कुमार उपस्थिति दर्ज कर केंद्र से गायब थे. बच्चे की संख्या 39 थी. एक सप्ताह के अंदर बच्चों की उपस्थिति पूरी करने का निर्देश दिया गया. गायब केंद्र प्रभारी का एक दिन का वेतन काटा.
BREAKING NEWS
बिना सूचना के कस्तूरबा कर्मी अनुपस्थित
-24 दिसंबर के बाद सन्हौला बीइओ कस्तूरबा विद्यालय का नहीं किया निरीक्षणवरीय संवाददाता, भागलपुरसन्हौला प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व तीन आवासीय सेतु पाठ्यक्रम केंद्र का प्रारंभिक शिक्षा के डीपीओ ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वार्डन रेशमा परवीन उपस्थित थीं. पूर्णकालिक शिक्षिका सरिता कुमारी व संजना कुमारी अनुपस्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement