36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य खाद्य निगम के 890 क्विंटल चावल का गबन

सुल्तानगंज: राज्य खाद्य निगम के 889 क्विंटल 94 किलो 330 ग्राम चावल गबन करने का आरोप फतेहपुर, गनगनिया स्थित अंजली राइस मिल पर लगाया गया है. मिल के संचालक राजीव कुमार ठाकुर पर गबन का मामला सुल्तानगंज थाना में राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक शोभेंद्र कुमार चौधरी ने दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में […]

सुल्तानगंज: राज्य खाद्य निगम के 889 क्विंटल 94 किलो 330 ग्राम चावल गबन करने का आरोप फतेहपुर, गनगनिया स्थित अंजली राइस मिल पर लगाया गया है. मिल के संचालक राजीव कुमार ठाकुर पर गबन का मामला सुल्तानगंज थाना में राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक शोभेंद्र कुमार चौधरी ने दर्ज कराया है.

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि चावल का मूल्य 16 लाख 93 हजार 670 रुपये 80 पैसा है. शोभेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि खरीफ विपनन वर्ष 2011-12 द्वारा राज्य खाद्य निगम को खरीद में प्राप्त धान की मिलिंग के लिए एकरारनामा के तहत धान क्रय केंद्र शाहकुंड 553 क्विंटल 99 किलो एवं धान क्रय केंद्र सुल्तानगंज से 8 हजार 796 क्विंटल ( कुल 9 हजार 349 क्विंटल 99 किलो) प्राप्त हुआ था.

एकरारनामा के अनुसार धान के 67 प्रतिशत की दर से चावल राज्य खाद्य निगम के माध्यम से भारतीय खाद्य निगम में मिलरों को जमा करना है. उनके द्वारा 9 हजार 349 क्विंटल 99 किलो प्राप्त धान का 67 प्रतिशत की दर से 6 हजार 264 क्विंटल 49 किलो 330 ग्राम चावल राज्य खाद्य निगम से भारतीय खाद्य निगम में जमा करना था. राजीव ठाकुर ने 5 हजार 130 क्विंटल चावल भारतीय खाद्य निगम में जमा किया और एक हजार 134 क्विंटल 49 किलो 330 ग्राम चावल देना शेष रह गया. 14 जनवरी को जमा करने का आदेश दिया गया था.

किंतु जाली हस्ताक्षर कर 478 क्विंटल धान निर्गत दिखाया गया एवं 655 क्विंटल धान की आपूर्ति नहीं की गयी. 12 फरवरी को डीएम ने जांच समिति का गठन किया था. समिति ने 28 फरवरी को ठाकुर के मिल में धान या चावल कुछ भी नहीं पाया. इस तरह 889 क्विंटल 94 किलो 330 ग्राम चावल के गबन का मामला सामने आया. धान 16 मार्च तक जमा करने का निर्देश भी दिया गया था. लेकिन जमा नहीं किये जाने पर 12 अप्रैल को डीएम ने प्राथमिकी दर्ज कर नीलाम पत्र दायर करने का निर्देश जारी किया. प्रभारी थानाध्यक्ष बीके झा इस मामले की छानबीन कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें