टेक्नोरिटी 2015 : इंजीनियरिंग कॉलेज सबौर में सातवें दिन चेस का फाइनल मुकाबला- सेमीफाइनल क्रिकेट मैच में ग्रुप ए और बी पर सेकेंड इयर का कब्जाप्रतिनिधि, सबौर इंजीनियरिंग कॉलेज सबौर में प्रभात खबर मीडिया पार्टनर के सहयोग से हो रहे टेक्नोरिटी 2015 वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के सातवें दिन मंगलवार को सेकेंड इयर के खिलाडि़यों का कब्जा रहा. सेकेंड के इयर के खिलाडि़यों ने क्रिकेट के दोनों सेमीफाइनल मैच में विजय हासिल की. खेलकूद की जानकारी देते हुए जकी अनवर ने बताया कि क्रिकेट का पहला सेमीफाइनल मैच ग्रुप में थर्ड इयर ग्रुप बी और सेकेंड इयर ग्रुप ए के बीच खेला गया. सेकेंड इयर ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट पर 113 रन बनाया, जबकि थर्ड इयर ने 17 ओवर में 10 विकेट पर 73 रन बटोरा. मेन ऑफ द मैच सेकेंड इयर के अमरदीप कुमार और मैन ऑफ द सिक्स अखिलेश कुमार को घोषित किया गया. दूसरे सेमीफाइनल में मुकाबला थर्ड इयर बनाम सेकेंड इयर के बीच हुआ. थर्ड इयर की टीम ने 19.1 ओवर में 10 विकेट पर 121 रन बनाया, जबकि सेकेंड इयर की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट पर 144 रन बना कर जीत दर्ज कर ली. इस मैच में मैन ऑफ द मैच सेकेंड इयर के दिव्य राज को घोषित किया गया. मैन ऑफ द सिक्स भी पांच छक्का लगाने के कारण दिव्य राज को दिया गया. चेस के फाइनल में लड़के के वर्ग में प्रथम विश्वनाथ चौधरी, द्वितीय राजू कुमार, तृतीय गौरव नलन और चतुर्थ गौरव कुमार रहे. बालिका वर्ग में प्रथम स्निग्धा, द्वितीय बबीता कुमारी व तृतीय अलका रानी रहीं. खेल के अंपायर सूर्य भूषण कुमार व मो जयाउद्दीन थे.
BREAKING NEWS
सेकेंड इयर ने जीता क्रिकेट सेमीफाइनल
टेक्नोरिटी 2015 : इंजीनियरिंग कॉलेज सबौर में सातवें दिन चेस का फाइनल मुकाबला- सेमीफाइनल क्रिकेट मैच में ग्रुप ए और बी पर सेकेंड इयर का कब्जाप्रतिनिधि, सबौर इंजीनियरिंग कॉलेज सबौर में प्रभात खबर मीडिया पार्टनर के सहयोग से हो रहे टेक्नोरिटी 2015 वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के सातवें दिन मंगलवार को सेकेंड इयर के खिलाडि़यों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement