– पल्स पोलियो अभियान में छूटे हुए बच्चों की होगी पहचान – जिला में दो अतिरिक्त मॉनीटरिंग अधिकारी की रहेगी ड्यूटी वरीय संवाददाताभागलपुर : अब 22 फरवरी से शुरू होनेवाले पल्स पोलियो अभियान के दौरान छूटे हुए बच्चों (फॉल्स पी) की पहचान बिंदी से की जायेगी. हर बार अभियान के दौरान फॉल्स पी की शिकायत मिलने की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार अब जिस भी घर में बच्चे रहने के बाद या नहीं रहने पर दवा नहीं पिलायी जायेगी, वहां निशान के रूप में एक बिंदी बच्चों की संख्या के अनुसार दी जायेगी. इसके अलावा जिला के स्वास्थ्य अधिकारियों को भी मॉनीटरिंग में लगाया जायेगा. अधिकारियों के मुताबिक नाथनगर-चंपानगर के लिए डॉ गुलाम रब्बानी एवं हबीबपुर क्षेत्र के लिए जिला टीबी पदाधिकारी डॉ अशरफ रिजवी को लगाया गया है. साथ ही जिला के सभी प्रखंडों की मॉनीटरिंग के लिए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार चौधरी खुद भ्रमणशील रहेंगे. डॉ चौधरी ने बताया कि बिंदी ही हमारे लिए इंडीकेटर का काम करेगी. उन्होंने बताया कि हमलोगों के स्तर से इस बार सभी कर्मियों को बिंदी मार्किंग व अन्य नयी तकनीक के बारे में प्रशिक्षण दिया जा चुका है. ऐसे होगी मॉनीटरिंगतीन जिला स्तर के स्वास्थ्य अधिकारीशहरी क्षेत्र – डोर टू डोर टीम- 204ट्रांजिट टीम – 64मोबाइल टीम – 14सब डिपो – 13पर्यवेक्षक – 84डब्ल्यूएचओ के मॉनीटर – 05
BREAKING NEWS
अब बिंदी करेगा फॉल्स पी की पहचान
– पल्स पोलियो अभियान में छूटे हुए बच्चों की होगी पहचान – जिला में दो अतिरिक्त मॉनीटरिंग अधिकारी की रहेगी ड्यूटी वरीय संवाददाताभागलपुर : अब 22 फरवरी से शुरू होनेवाले पल्स पोलियो अभियान के दौरान छूटे हुए बच्चों (फॉल्स पी) की पहचान बिंदी से की जायेगी. हर बार अभियान के दौरान फॉल्स पी की शिकायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement