कई प्रधान ऐसे हैं, जिनके खिलाफ राशि के गबन करने का आरोप है, तो कुछ प्रधानों पर राशि उपलब्ध रहने के बावजूद निर्माण कार्य नहीं करने का आरोप है.
Advertisement
19 स्कूलों के हेडमास्टर के खिलाफ प्राथमिकी का निर्देश
भागलपुर: जिले के विभिन्न प्रखंडों के 19 स्कूलों के प्रधानों के खिलाफ शिक्षा विभाग प्राथमिकी दर्ज करेगा. जिलाधिकारी द्वारा निर्देश मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू कर दी. इनमें 13 प्रधानों पर प्रधानाध्यापक रूम व छह प्रधानों पर अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण नहीं करने का आरोप है. […]
भागलपुर: जिले के विभिन्न प्रखंडों के 19 स्कूलों के प्रधानों के खिलाफ शिक्षा विभाग प्राथमिकी दर्ज करेगा. जिलाधिकारी द्वारा निर्देश मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू कर दी. इनमें 13 प्रधानों पर प्रधानाध्यापक रूम व छह प्रधानों पर अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण नहीं करने का आरोप है.
जिलाधिकारी की सोमवार को हुई समीक्षा बैठक के बाद विभिन्न निर्देशों को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गयी. सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ नसीम अहमद ने बताया कि 10 दिनों के अंदर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश मिला है. साथ ही वर्ष 2014-15 की जो योजनाएं विद्यालयों में लंबित है, उनके प्रधानों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. किचन शेड का एमबी एक माह में बुक कराने और अग्रिम का जल्द समायोजन करने को कहा है.
बिहपुर, सुलतानगंज, जगदीशपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. इसका एमबी बुक कराने के साथ-साथ इन भवनों में शत-प्रतिशत नामांकन लेने को कहा गया है. नारायणपुर कस्तूरबा में बोरिंग व विद्युतीकरण का निर्देश दिया गया है. सबौर व नवगछिया कस्तूरबा गांधी विद्यालय के भवनों का निर्माण 15 मार्च तक पूरा कराने के साथ बच्चियों का प्रवेश सुनिश्चित कराने को कहा गया है. किसी भी स्थिति में छात्रवृत्ति, पोशाक व साइकिल योजना की राशि का वितरण लंबित रखने पर कार्रवाई की जायेगी. एक सप्ताह के अंदर शिक्षा विभाग को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि किसी भी स्कूल में उक्त योजना की राशि नहीं है. सभी कस्तूरबा व बीआरसी में आरओ, ओवरहेड टैंक व वास बेसिन लगाने को कहा है. विद्यालयों में ओवरहेड टैंक व वास बेसिन जल्द लगाने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement