24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी हेलमेट के लिए नहीं, सुरक्षा के लिए भी जरूरी : डीएम

भागलपुर: पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश केवल दोपहिया वाहनों को बगैर हेलमेट पेट्रोल देने से रोकना नहीं है, बल्कि पेट्रोल पंपों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरा लग जाने से उनकी सुरक्षा भी बढ़ जायेगी, क्योंकि सबसे अधिक […]

भागलपुर: पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश केवल दोपहिया वाहनों को बगैर हेलमेट पेट्रोल देने से रोकना नहीं है, बल्कि पेट्रोल पंपों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरा लग जाने से उनकी सुरक्षा भी बढ़ जायेगी, क्योंकि सबसे अधिक कैश रहता है.

उन्होंने बताया कि लगभग 30 प्रतिशत पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरे लग भी गये और शेष ने उन्हें पत्र देकर सीसीटीवी कैमरा लगाने संबंधी कार्रवाई शुरू करने व कैमरा के ऑर्डर देने की जानकारी दी है. बगैर हेलमेट के दोपहिया वाहनों में पेट्रोल नहीं देने को लेकर पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा झड़प व मारपीट की शिकायत करने के संबंध में डीएम ने कहा कि यदि कोई वाहन चालक इस तरह की हरकत है तो पंप संचालक उस गाड़ी का नंबर उपलब्ध कराएं. प्रशासन तत्काल उस पर कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि जो जवाबदेही पेट्रोल पंप संचालकों को दी गयी है, पहले वह उसका पालन करें, तब पुलिस या प्रशासन पर अंगुली उठाएं. पुलिस-प्रशासन अपना काम कर रही है.

रोजाना वाहनों की चेकिंग हो रही है और दर्जनों वाहनों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. यही नहीं बगैर हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों पर 11 सौ रुपये का जुर्माना करने का निर्देश दिया गया है, ताकि लोग जागरूक हों और हेलमेट का प्रयोग करें. डीएम ने बताया कि उनकी चिंता जुर्माना वसूलने की नहीं है और न ही राजस्व बढ़ाना है. उनकी चिंता होने वाले दुर्घटना व मौत को रोकने की है. भागलपुर में सड़क दुर्घटना में सबसे अधिक मौत होती है. इसमें कुछ कमी आ जाये, इसके लिए ही वह प्रयासरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें