भागलपुर: सोमवार की शाम करीब सात बजे स्टेशन चौक पर पुलिस की कार्यशैली ने स्थानीय लोगों को आक्रोशित कर दिया. हुआ यह कि स्टेशन चौक स्थित एक शराब की दुकान के पास एक ठेला चालक को दो पुलिस वाले पीट रहे थे.
उसी पिटाई को देख कर लोग चुपचाप तमाशा देख रहे थे. इस बीच बाजोरिया गली निवासी आत्मा राम साह के पुत्र हिमांशु ने इसका विरोध किया. उसने पुलिसवालों से कहा कि आप इस गरीब को बेवजह क्यों पीट रहे हो. इतना सुनते ही पुलिस वाले आक्रोशित हो गये और हिमांशु को जम कर पीटा. उसे पकड़ कर स्टेशन चौक स्थित पुलिस पिकेट में बंद कर दिया गया.
इधर, जब इसकी सूचना हिमांशु के परिजनों व स्थानीय लोगों को मिली तो वे गोलबंद हो कर पुलिस पिकेट पहुंचे और हिमांशु को बल पूर्वक छुड़ाया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए. इस घटना के गुस्साये परिजनों ने डीआइजी डॉ अमित कुमार जैन से इसकी शिकायत की. सिटी डीएसपी ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि इस मामले में जो भी पुलिसकर्मी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी.