भागलपुर: उप विकास आयुक्त राजीव प्रसाद सिंह रंजन ने सभी पदाधिकारियों को जन शिकायत से संबंधित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. सोमवार को पदाधिकारियों के साथ आयोजित साप्ताहिक समन्वय की बैठक में उन्होंने जन शिकायत के अलावा सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी व लोकायुक्त आदि से संबंधित मामलों की समीक्षा की.
उप विकास आयुक्त ने सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी व लोकायुक्त से संबंधित मामलों में अपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने लोक सेवा अधिकार के तहत एक्सपायर आवेदनों पर सक्षम अपीलीय प्राधिकार को स्वत: संज्ञान लेकर दंडात्मक कार्रवाई करने को कहा. सेवांत लाभ के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का भी निर्देश उप विकास आयुक्त ने दिया.
बैठक में अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ईश्वर चंद्र शर्मा, सिविल सजर्न डॉ उदय शंकर चौधरी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.