24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडरा रहा स्वाइन फ्लू का खतरा

भागलपुर: भागलपुर में भी स्वाइन फ्लू का खतरा मंडराने लगा है. रोजाना हजारों लोग दिल्ली, मुंबई, गुजरात व राजस्थान से शहर आते हैं. ऐसे में अगर एक भी मरीज इससे ग्रसित शहर आ जाये तो दूसरे लोग भी संक्रमण का शिकार हो सकते हैं. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हाय अलर्ट कर दिया है. जेएलएनएमसीएच […]

भागलपुर: भागलपुर में भी स्वाइन फ्लू का खतरा मंडराने लगा है. रोजाना हजारों लोग दिल्ली, मुंबई, गुजरात व राजस्थान से शहर आते हैं. ऐसे में अगर एक भी मरीज इससे ग्रसित शहर आ जाये तो दूसरे लोग भी संक्रमण का शिकार हो सकते हैं. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हाय अलर्ट कर दिया है.

जेएलएनएमसीएच प्रबंधन को भी स्वास्थ्य विभाग ने आगाह किया है कि वे इसकी तैयारी पूर्व से ही रखें. इसे लेकर जेएलएनएमसीएच में जांच किट भी मंगा लिया गया है और इमरजेंसी के ऊपरी तल्ले पर बेड भी लगा दिया है. भागलपुर से गुजरात, दिल्ली, मुंबई व अन्य राज्यों के लिए ट्रेनें खुलती है और रोजाना हजारों लोग दूसरे प्रदेश से यहां आते हैं. ऐसे में अगर किसी राज्य में इस बीमारी का शिकार होकर लोग भागलपुर आ जायेंगे तो इससे संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ जायेगी. हालांकि इसे लेकर सरकारी अमला अपने आपको तैयार रखने की बात कहता है.

अधीक्षक डॉ आरसी मंडल का कहना है कि आपात स्थिति से निबटने के लिए यहां पर्याप्त व्यवस्था किये गये हैं. जांच के लिए किट भी मंगा लिये गये हैं पर अभी तक एक भी इस बीमारी के लक्षण वाले मरीज यहां नहीं आये हैं. टीबी एवं चेस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डीपी सिंह कहते हैं कि यह एक बार जानवर से मनुष्य में आता है. इसके बाद यह एक दूसरे में जाता है. यह वायरल है और तीन-चार दिनों में इसके लक्षण सामने आते हैं. इस बीमारी में मुख्यत: नाक व मुंह के माध्यम से ही संक्रमण फैलता है.

ये हैं लक्षण

लगातार सर्दी-खांसी रहना और बार-बार छींक आना

दवा खाने के बाद भी बुखार का कम नहीं होना

पेट खराब व लूज मोसन के साथ डायरिया की शिकायत

ऐसे करें बचाव

शहर में मास्क लगा कर चलें

लोगों से हाथ मिलाने से बचें

भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें

रेलवे या बस स्टैंड पर नाक में मास्क लगा कर जायें

लक्षण दिखने पर विशेषज्ञ चिकित्सक से कराएं जांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें