– एसएफसी ने बागवाड़ी में बनाया बेस गोदाम, प्रखंड से यहां तक धान लाने वाले को मिलेगा अतिरिक्त किराया वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला प्रशासन लाख कोशिश कर ले, लेकिन इस बार भी धान खरीद का लक्ष्य पूरा होना मुश्किल है. आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं. सरकार की ओर से जिला को इस बार भी 45 हजार मीट्रिक टन (एमटी) धान खरीद का लक्ष्य है. इसके एवज में अब तक करीब सात हजार मीट्रिक टन (एमटी) के आसपास ही धान की खरीद हो पायी है. बावजूद इसके विभागीय पदाधिकारी खरीद में तेजी लाने के प्रति आशान्वित हैं. उनका कहना है कि सरकार की ओर से बोनस की घोषणा के बाद से खरीद में तेजी आयी है. दूसरी ओर प्रखंडों में एसएफसी के गोदाम धान से भर जाने के कारण खरीद पर पड़ने वाले असर के संबंध में राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि बागवाड़ी में उन्होंने बेस गोदाम बनाया है. यदि प्रखंडों में गोदाम धान से भर गये, तो भी खरीद पर असर नहीं पड़ेगा और प्रक्रिया जारी रहेगी. उन्होंने पैक्सों को प्रखंड गोदाम के बदले बेस गोदाम में धान पहुंचाने को कहा है. श्री कुमार ने कहा कि बेस गोदाम तक धान पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्टर को अतिरिक्त किराये का भुगतान भी किया जायेगा. इस संबंध में सभी को जानकारी भी दे दी गयी है. यदि पैक्स के पास धान है, तो वह बागवाड़ी स्थित एसएफसी के गोदाम में धान दे सकते हैं.
अब तक हुई सात हजार एमटी धान की खरीद
– एसएफसी ने बागवाड़ी में बनाया बेस गोदाम, प्रखंड से यहां तक धान लाने वाले को मिलेगा अतिरिक्त किराया वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला प्रशासन लाख कोशिश कर ले, लेकिन इस बार भी धान खरीद का लक्ष्य पूरा होना मुश्किल है. आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं. सरकार की ओर से जिला को इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement