कागजी उच्च विद्यालय लैलख का परीक्षा केंद्र जान गहराया आक्रोश- आवंटित कोड निरस्त करने व स्थापनानुमति को रद्द करने की कर चुके हैं मांग प्रतिनिधि,सबौरकागज पर चल रहे उच्च विद्यालय लैलख का मैट्रिक का परीक्षा केंद्र जान ग्रामीणों में फिर से आक्रोश गहराने लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि जब प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने अपनी जांच में इस विद्यालय को अस्तित्वहीन मान लिया, तो फिर इस बार होने जा रही मैट्रिक परीक्षा का केंद्र कैसे पड़ गया. यह तो लैलख पंचायत के साथ-साथ इसके आसपास के क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. ग्रामीण सुशांत यादव, राजेंद्र यादव, पंसस निरंजन ब्रह्मचारी ने बताया कि हमलोग फर्जी हाइस्कूल को रद्द कर नये हाइस्कूल का भवन बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस स्कूल के संचालक शिक्षा विभाग से मिल कर कागज पर ही स्कूल चला रहे हैं. इस फर्जी स्कूल का इस बार भी मैट्रिक का परीक्षा केंद्र एसएस विद्या निकेतन में पड़ा है. हमलोगों ने 27 दिन तक स्कूल में ताला जड़ दिया था. इस मामले की जांच करने तत्कालीन बीडीओ, डीपीओ व स्थानीय विधायक अजय मंडल आये थे. सभी ने लैलख उच्च विद्यालय का अस्तित्व नहीं पाकर इसका कोड निरस्त करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग कोड को निरस्त नहीं कर पाया है. लगता है कि इसके संचालक से जिला शिक्षा विभाग मिल गया है. इस फर्जी हाइस्कूल को रद्द कर नया हाइस्कूल भवन बनवा कर पढ़ाई शुरू नहीं किया, तो फिर से ग्रामीण जोरदार आंदोलन करने पर विवश हो जायेंगे.
लैलख में फिर सुलग रहा है हाइस्कूल का मुद्दा
कागजी उच्च विद्यालय लैलख का परीक्षा केंद्र जान गहराया आक्रोश- आवंटित कोड निरस्त करने व स्थापनानुमति को रद्द करने की कर चुके हैं मांग प्रतिनिधि,सबौरकागज पर चल रहे उच्च विद्यालय लैलख का मैट्रिक का परीक्षा केंद्र जान ग्रामीणों में फिर से आक्रोश गहराने लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि जब प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement