भागलपुर: मंसूरगंज स्थित नगर निगम के जजर्र हो चुके मार्केट भवन का एक हिस्सा ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी व एक बच्च घायल हो गया. इस घटना के बाद भी बहुत से हिस्से में अवैध रूप से लोग रह रहे हैं. निगम के कई बार नोटिस देने के बाद भी ये लोग वहां से हट नहीं रहे हैं. कई बार तो इसमें अवैध रूप से रह रहे लोगों द्वारा इस जगह को खाली करने के मामले में रोड जाम किया था व टायर जला के निगम का विरोध किया था. अगर इस जगह को निगम के द्वारा जल्द नहीं हटाया गया तो आने वाले दिनों में बड़ी घटना हो सकती है.
वहीं इस घटना के बाद निगम के द्वारा उस स्थान पर अन्य जमीन को खाली करने के लिए निगम द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया. इश्तेहार में रविवार को दिन के दो बजे तक जगह खाली करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन बाद में बोल बम की भी को देखते हुए निगम के द्वारा इस कार्रवाई को दो दिन बाद करने का फैसला लिया गया. इस घटना के बाद वार्ड 21 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि स्थायी समिति में कई बार इस मार्केट को खाली करने के लिए नोटिस तो दिया गया लेकिन अभी तक खाली नहीं कराया गया.
निगम के द्वारा अगर सही तरीके से काम होता तो यह समय नहीं होता. मेयर दीपक भुवानियां ने बताया ने बताया कि यहां दुकानों को खाली कर जनता मार्केट बनाया जायेगा. वहीं इस जगह पर रहनेवाले लोग जो बेघर हो गये हैं, उनके बारे में उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.