-गोशाला में नहीं सुधरी है व्यवस्थाफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता, भागलपुरगोशाला में अब भी व्यवस्था नहीं सुधरी है. दुधारू गायों को गीला व अन्य गायों को रूखा-सूखा भूसा परोसा जा रहा है. एक सप्ताह पहले सदर, एसडीओ सुनील कुमार, जो गोशाला के पदाधिकारी हैं, ने गोशाला की व्यवस्था का निरीक्षण किया था और समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. गोशाला में 11 खटाल में 118 गायें रहती हैं. इसमें 32 गायें दुधारू हैं. दुधारू गाय को 40 किलो घाटा, प्रति आठ गाय को पांच किलो खल्ली दिया जाता है. जबकि सभी 118 गायों को रोजाना 130 किलो दाना दिया जा रहा है. इसके अलावा सभी गायों को जरूरत के मुताबिक भूसा और कुट्टी दिया जाता है. गोशाला प्रबंधक चंद्रमोहन प्रसाद ने बताया एसडीओ के साथ जिला पशुपालन पदाधिकारी भी निरीक्षण के लिए आये थे. उन्होंने चार-पांच गायों में बीमारी पायी थी. इसके विपरीत गोशाला बचाओ संघर्ष समिति के अभिजीत गुप्ता, गणेश शर्मा का कहना है यहां पर किसी प्रकार की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. अभी भी सही उपचार नहीं कराया जा रहा है. गायों को पर्याप्त पोषक तत्व वाला भोजन नहीं दिया जा रहा है. इससे ही गाय बीमार हो रही है. व्यवस्था में हो रहा है सुधार गोशाला में कार्यरत पशु चिकित्सक डॉ अरविंद झा ने बताया खुराहा एवं बझाया बीमारी से तीन गाय ग्रसित हैं. इस बीमारी का उपचार चल रहा है. दो गाय को घाव हैं, जिसका इलाज चल रहा है. एक गाय को थनेल है. बीमारी से ग्रसित गाय को ही दान किया गया था, लेकिन उपचार किया जा रहा है. कोट-:12 फरवरी के बाद भागलपुर आऊंगा. इसके बाद गोशाला में चल रही गतिविधि पर विराम लग जायेगा. यहां की व्यवस्था ठीक है. सत्यनारायण पोद्दार, मंत्री, गोशाला प्रबंध समिति
BREAKING NEWS
दुधारू गायों के लिए गीला व अन्य को रुखा-सूखा
-गोशाला में नहीं सुधरी है व्यवस्थाफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता, भागलपुरगोशाला में अब भी व्यवस्था नहीं सुधरी है. दुधारू गायों को गीला व अन्य गायों को रूखा-सूखा भूसा परोसा जा रहा है. एक सप्ताह पहले सदर, एसडीओ सुनील कुमार, जो गोशाला के पदाधिकारी हैं, ने गोशाला की व्यवस्था का निरीक्षण किया था और समुचित व्यवस्था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement