भागलपुर: एसबीआइ एसोसिएट्स में उत्तीर्ण अधिकारियों, आइबीपीएस क्लर्क व ग्रामीण बैंक के लिखित परीक्षा में छात्रों के लिए टीएस गुरुकुल की ओर से स्थानीय होटल में साक्षात्कार का आयोजन किया गया, इसमें सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया.
संस्थान के निदेशक दीपक कुमार तिवारी ने बताया कि छात्रों को मूल साक्षात्कार के स्वरूप से अवगत कराने व छात्रों के अंदर साक्षात्कार को लेकर हो रही परेशानी को दूर करने के लिए साक्षात्कार का आयोजन संस्थान की ओर पहली बार किया गया था. साक्षात्कार के लिए दो टीम बनायी गयी थी.
इसमें दीपक कुमार तिवारी के अलावा संस्थान के छात्र रहे वेद प्रकाश, अभिषेक मिश्र, नयन चौधरी, युसुफ ( सभी बैंक अधिकारी) आदि छात्रों ने साक्षात्कार के पहलुओं से अवगत कराया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सौरभ आनंद, उत्सव, सौरभ मिश्र, प्रदीप दूबे, निहारिका, अशोक आदि ने अहम भूमिका निभायी.