27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव में काटें दो विधायकों का टिकट

भागलपुर: जिला परिषद सभागार में रविवार को जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड अध्यक्षों की बैठक में 15 फरवरी के राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की नीतियों पर चर्चा हुई. इसमें सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के पहुंचने के मामले में पार्टी से जिले के दो विधायकों के रवैये का मुद्दा उठा. प्रखंड अध्यक्षों ने पार्टी के विधायकों द्वारा […]

भागलपुर: जिला परिषद सभागार में रविवार को जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड अध्यक्षों की बैठक में 15 फरवरी के राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की नीतियों पर चर्चा हुई. इसमें सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के पहुंचने के मामले में पार्टी से जिले के दो विधायकों के रवैये का मुद्दा उठा. प्रखंड अध्यक्षों ने पार्टी के विधायकों द्वारा सम्मेलन में आने-जाने का खर्च नहीं उठाने पर विरोध जताया. प्रखंड अध्यक्षों ने प्रदेश नेतृत्व से मांग की कि इन दोनों विधायकों को आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टी से टिकट नहीं दिया जाये. सबने इस नैतिक जिम्मेवारी से विधायक के पीछे हटने को पार्टी के अनुशासनात्मक हित में गलत बताया.
बैठक में जिला अध्यक्ष अजरुन साह ने कहा कि सिर्फ सुलतानगंज विधायक सुबोध राय ने अपने क्षेत्र के कार्यकर्ता के खर्च का भार लिया. नाथनगर विधायक अजय मंडल ने इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया है. ऐसी परिस्थिति में पटना के सम्मेलन में सभी प्रखंड अध्यक्षों को अपने स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचने की व्यवस्था करनी होगी. एक प्रखंड अध्यक्ष को अपने बूथ स्तर से कम से कम एक से दो व्यक्तियों को लाना होगा.

अपने-अपने प्रखंड से वहां के अध्यक्ष किसी न किसी माध्यम से नजदीक के रेलवे स्टेशन तक कार्यकर्ताओं को लायेंगे. जिसके बाद वे ट्रेन के माध्यम से पटना पहुंचें. उन्होंने कहा कि पटना में राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन की ओर से कार्यकर्ताओं के ठहरने व खान-पान की जिम्मेवारी ली गयी है. मौके पर महादलित आयोग के सदस्य संजय राम , विभूति गोस्वामी, शंकर समाजवादी पवन शरण, तनवीरुज्जमा आदि उपस्थित थे. बैठक के दौरान पूर्व विधायक व अभियान समिति के अध्यक्ष सतीश सिंह ने भी जीतन राम मांझी पर पार्टी की नीति से अलग की राजनीति का आरोप लगाया. उन्होंने मांझी को भाजपा की गोद में बैठ जाने का आरोप लगाया.

पोस्टर से मांझी गायब
पटना में कुरसी की खींचतान का असर बैठक में भी दिखा. 15 फरवरी की रैली को लेकर लगे पोस्टर में तीन ही व्यक्तियों नीतीश कुमार, वशिष्ठ नारायण सिंह व शरद यादव की उपस्थिति थी. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पोस्टर से गायब थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें