नारायणपुर: प्रखंड के बीरबन्ना गांव में पौने चार लाख की राशि से निर्मित पीसीसी सड़क के उद्घाटन के लिए लगाया गया शिलापट्ट शनिवार की रात गायब हो गया. रविवार को सड़क का उद्घाटन बिहपुर के विधायक ई कुमार शैलेंद्र करने वाले थे. इसके लिए शनिवार को ही शिलापट्ट लगाया गया था.
इस बाबत नगरपाड़ा पंचायत के भाजपा पंचायत अध्यक्ष पवन सिंह ने थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. पवन सिंह का कहना है कि रविवार को विधायक द्वारा नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया जाना था. शिलापट्ट शरारती तत्वों द्वारा गायब कर दिया गया.
शिलापट्ट गायब हो जाने के कारण रविवार को उ्दघाटन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नीलांबर झा नीलू, दिनेश यादव, धमेंद्र सिंह, अखिलेश झा, शशिभूषण यादव, कुमार गौरव, बबलू चौधरी केशव झा आदि ने इस घटना की निंदा की है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
भवानीपुर के थानाध्यक्ष एके आजाद ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही शरारती तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.