शुक्रवार को भी जाम रहा जीरोमाइल सबौर रोडरोज-रोज के जाम से परेशान हो रहे लोगजीरोमाइल चौक पर पुलिस व टैक्स वसूली भी बन रहा जाम का कारण प्रतिनिधि, सबौरइन दिनों जीरोमाइल-सबौर रोड में रोजाना लगनेवाले जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है. पिछले कुछ दिनों से इस रोड में किसी न किसी कारण से जाम लग रहा है. जाम के कारण ऑफिस कर्मचारियों और स्कूली बच्चों को रोज विलंब हो रहा है. शुक्रवार को भी जीरोमाइल-सबौर रोड में दिन भर जाम लगता रहा. एक तरफ जहां कहलगांव से जीरोमाइल की ओर आने वाले ट्रक की लंबी कतार लगी थी, वहीं जीरोमाइल से सबौर की ओर कई ट्रक जाम में फंसे थे. स्थिति यह थी कि एक वाहन को दस मीटर जाने में 15 से 20 मिनट लग रहा था. जाम में कई स्कूली बसें भी फंसी थी. इस पर बैठे बच्चे भूख-प्यास से परेशान हो रहे थे. सड़क के किनारे मोटरसाइकिल, साइकिल व ठेला वालों के बीच किसी भी तरह जाम से बाहर निकलने की होड़ मची थीं. इस वजह से कहीं-कहीं आपस में लोग तू-तू, मंै-मैं भी कर रहे थे. जाम में फंसे लोगों का कहना था कि सब पुलिस के कारण हो रहा है. चौक पर पुलिस वाले पैसा लेने के लिए अपने हिसाब से गाड़ी पास कराते हैं. वहीं नगर निगम का टैक्स वसूली करने वाला भी ऑटो को रोक कर जाम लगा रहा है.
BREAKING NEWS
ऐ भाई इधर कहां जाम लगा है……….
शुक्रवार को भी जाम रहा जीरोमाइल सबौर रोडरोज-रोज के जाम से परेशान हो रहे लोगजीरोमाइल चौक पर पुलिस व टैक्स वसूली भी बन रहा जाम का कारण प्रतिनिधि, सबौरइन दिनों जीरोमाइल-सबौर रोड में रोजाना लगनेवाले जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है. पिछले कुछ दिनों से इस रोड में किसी न किसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement