– एक साल से अधिक हो गये अभियान चलाने का निर्णय लिये- सामान्य बोर्ड की बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर व सभी पार्षद ने एकमत होकर लिया था निर्णय संवाददाताभागलपुर : निगम का शहर को पॉलीथिन मुक्त करने का अभियान कागज पर ही दौड़ रहा है. यह अभियान निगम का था. इसके बावजूद निगम का ना ही कोई अधिकारी ना ही कोई पार्षद इस अभियान में रुचि ले रहा है. अभियान की पहल खुद डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने की थी. पार्षदों ने सामान्य बोर्ड की बैठक में इस अभियान के लिए प्रस्ताव भी पारित कर दिया था. नगर विकास विभाग द्वारा भी इस अभियान को अनुमति प्रदान के बाद भी अभियान को चालू करने के लिए एक साल बाद भी प्रयास नहीं किया गया. इस अभियान को चलाने का बीड़ा उठायी डिप्टी मेयर भी इस अभियान में कोई रुचि नहीं लिया. मेयर भी इस अभियान को चलाने में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं. पार्षदों का भी कहना है कि इस अभियान की पहल पहले निगम के अधिकारी तो करें हमलोग अभियान को चलाने के लिए हमेशा तत्पर हैं. नगर विकास मंत्री ने दिया था निर्देशदिसंबर में भागलपुर आये नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने भी पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने को लेकर अभियान चलाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया था. डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने बताया कि पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने के अभियान की बात नगर विकास मंत्री से कही थी. मंत्री ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया था लेकिन अभी तक अभियान की शुरुआत नहीं हो पायी. फिर नगर आयुक्त से अभियान चलाने के लिए कहा जायेगा.
महज कागजी है निगम का पॉलीथिन मुक्त अभियान
– एक साल से अधिक हो गये अभियान चलाने का निर्णय लिये- सामान्य बोर्ड की बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर व सभी पार्षद ने एकमत होकर लिया था निर्णय संवाददाताभागलपुर : निगम का शहर को पॉलीथिन मुक्त करने का अभियान कागज पर ही दौड़ रहा है. यह अभियान निगम का था. इसके बावजूद निगम का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement