27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित हो भागलपुर: सांसद

भागलपुर: सूखा ग्रस्त क्षेत्र घोषित हो भागलपुर. बिहार सरकार बाढ़ आने पर बचाव का प्रयास करती है. उक्त बातें गुरुवार को नरगा में जियाउर रहमान के आवास पर आयोजित इफ्तार में शामिल होने के बाद सांसद शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से बात करते हुए कही. डीजल अनुदान राशि में घपले के सवाल पर उन्होंने कहा […]

भागलपुर: सूखा ग्रस्त क्षेत्र घोषित हो भागलपुर. बिहार सरकार बाढ़ आने पर बचाव का प्रयास करती है. उक्त बातें गुरुवार को नरगा में जियाउर रहमान के आवास पर आयोजित इफ्तार में शामिल होने के बाद सांसद शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से बात करते हुए कही.

डीजल अनुदान राशि में घपले के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार किसको डीजल दे रही है, पता ही नहीं चलता है. इसके पूर्व सांसद ने इफ्तार पार्टी में आये लोगों को रमजान की बधाई दी और कहा पवित्र रमजान के इफ्तार में लोगों से मिलने जुलने व साथ-साथ इफ्तार करने का मौका मिलता है.

इफ्तार में प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम, सीटीएस एसएसपी प्राणतोष कुमार दास, सीटी डीएसपी वीणा कुमारी, उप महापौर प्रीती शेखर, पूर्व महापौर बीना यादव , केडी प्रभात, मृणाल शेखर, जिम्मी क्वाड्रस, जॉनी यादव, मुन्ना, देवाशीष बनर्जी, मुखिया कृष्णा नंद राय, साचो राय, राजेश दास, अजय यादव, अशोक राय, जमील अंसारी, सिंकदर अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें