24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीपल पेड़ पर चढ़ घंटों किया हाई वोल्टेज ड्रामा

मांगों की पूर्ति होने तक पेड़ पर ही अनशन की कह रहा था बातबीडीओ के समझाने पर भी नहीं उतरा तो डीएम को दी सूचनासतरकटैया. प्रखंड कार्यालय के समीप एक पीपल के पेड़ पर चढ़कर एक सामाजिक कार्यकर्ता ने घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा किया. सामाजिक कार्यकर्ता संजीत कुमार आजाद ने एपीएचसी की व्यवस्था में सुधार […]

मांगों की पूर्ति होने तक पेड़ पर ही अनशन की कह रहा था बातबीडीओ के समझाने पर भी नहीं उतरा तो डीएम को दी सूचनासतरकटैया. प्रखंड कार्यालय के समीप एक पीपल के पेड़ पर चढ़कर एक सामाजिक कार्यकर्ता ने घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा किया. सामाजिक कार्यकर्ता संजीत कुमार आजाद ने एपीएचसी की व्यवस्था में सुधार व हाई मास्ट लाइट सहित अन्य मांग को लेकर पेड़ से कूद कर जान देने की बात कर रहा था़ घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ श्वेता कुमारी वहां पहुंच उसे समझाने का प्रयास की, लेकिन वह अपनी मांग पूरी होने तक पेड़ पर ही अनशन करने की बात पर अड़ा रहा. बीडीओ ने इस घटना की सूचना तत्काल डीएम व एसडीओ को दी. कार्यकर्ता का कहना था कि दो माह पहले जिन समस्याओं को लेकर तीन दिनों तक आमरण अनशन करने के बाद मांग पूरी होने की बात कह बीडीओ ने अनशन तुड़वाया था़ उसमें से एक भी काम पूरा नहीं हुआ़ अनशनकारी के समर्थन में मौजूद शांति देवी, रेखा देवी, पिंकी देवी, बुचिया देवी, सुमित्रा देवी, खट्टर यादव ने बताया कि वर्षों से हाई मास्ट लाइट शोभा की वस्तु बनी हुई है़ एपीएचसी में चिकित्सक के नहीं रहने से मरीजों को परेशानी होती है़ कई लोगों का नाम अभी तक बीपीएल में नहीं जोड़ा गया है़ वे राशन कार्ड के लिए दर-दर भटक रहे हैं. डीएम के हवाले से निश्चित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद वह नीचे उतरा.फोटो- अनशन 21 व 22- पेड़ पर चढ़ अनशन की बात कहता युवक व नीचे से समझाती बीडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें