मुख्यालय ने सभी जिलों के खेल पदाधिकारी से नट जाति के बच्चों को चिह्न्ति कर उनकी सूची 15 मार्च के अंदर भेजने को कहा है. जनवरी के अंतिम सप्ताह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक ने राज्य के सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ बैठक की है. इस योजना का धरातल पर लाने के लिए एक टीम गठित की गयी है, इसमें पटना व भागलपुर के खेल पदाधिकारी को शामिल किया गया है.
Advertisement
नट जाति के बच्चे बनेंगे जिमनास्ट
भागलपुर: सड़कों पर तरह-तरह के करतब दिखा कर लोगों का मनोरंजन करने वाले नट जाति के बच्चों के दिन फिरने वाले हैं. राज्य सरकार ऐसे बच्चों को जिमनास्ट बनाने की सोच रही है. इस दिशा में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने कवायद भी शुरू कर दी है. नये सत्र 2015-16 के तहत जिमनास्ट खेल को […]
भागलपुर: सड़कों पर तरह-तरह के करतब दिखा कर लोगों का मनोरंजन करने वाले नट जाति के बच्चों के दिन फिरने वाले हैं. राज्य सरकार ऐसे बच्चों को जिमनास्ट बनाने की सोच रही है. इस दिशा में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने कवायद भी शुरू कर दी है. नये सत्र 2015-16 के तहत जिमनास्ट खेल को खेल कैलेंडर से जोड़ा जायेगा.
कैसे बनेंगे जिमनास्ट
जिले के लगभग 25 नट बच्चों को चिह्न्ति उसकी सूची मुख्यालय भेजी जायेगी. उन बच्चों का ट्रायल के आधार पर चयन होगा. खेल प्राधिकरण उन बच्चों को पटना में ही रखेंगे और एनआइएस कोच से विशेष प्रशिक्षण देंगे. बच्चों को भोजन, आवासन, चिकित्सा व यात्रा की व्यवस्था मुफ्त करायी जायेगी.
जिमनास्ट बनाने का उद्देश्य
नट जाति के लोग पेट भरने के लिए अपने बच्चों से सड़क पर करतब दिखा कर कुछ पैसे कमा लेते हैं. करतब में लगभग करतब जिमनास्ट से जुड़े होते हैं. बच्चे के शरीर में लचीला पन होने के कारण वे एक से बढ़ कर एक करतब दिखाते हैं. जिमनास्ट बनाने का उद्देश्य नट जाति के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना है. जिमनास्टिक प्रतियोगिता के माध्यम से बड़े-बड़े प्रतियोगिता जीतने पर इनाम में मिलने वाली राशि से परिवार को मदद मिल पायेगी.
नट जाति के बच्चों को चिह्न्ति करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. 15 मार्च के अंदर खेल प्राधिकरण को सूची भेज दी जायेगी. मुख्यालय नये खेल कैलेंडर में जिमनास्टिक व पर्वतारोहण को जोड़ने पर विचार कर रहा है.
शमीम अंसारी, जिला खेल पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement