कहलगांव. बुधवार को मोहनपुर गोघट्टा पंचायत के मुखिया पद पर कैलाश मंडल ने परचा दाखिल किया. रामपुर पंचायत के सरपंच पद में अनुराग जयेता, रंजीत प्रसाद सिन्हा एवं सुधीर मंडल ने परचा भरा. सदानंदपुर ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य-7 में तारिणी प्रसाद सिंह एवं अंतीचक ग्राम पंचायत पंच के वार्ड नंबर-8 से सुभा देवी ने परचा दाखिल किया. कहलगांव प्रखंड में मुखिया, सरपंच, ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य पंच के लिए 14 पद रिक्त हैं. आसावरी देवी मंदिर से पैसे भरा बक्सा ले कर फरार विरोध करने पर वहां तैनात दो महिला पुलिस कर्मी को किया जख्मी अंतीचक थाना में दंडाधिकारी ने मंदिर के पूर्व अध्यक्ष सहित दर्जन भर लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी कहलगांव. माघी पूर्णिमा के अवसर पर बटेश्वर स्थान के निकट बांस के घने जंगल के बीच स्थित प्राचीन बांसुरी और आसावरी देवी मंदिर से चढ़ावे के पैसों से भरा बक्सा लेकर कुछ लोग भाग गये. इस दौरान वहां तैनात महिला सिपाही कल्याणी कुमारी व मधुलता कुमारी के विरोध करने पर दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया. दोनों का उपचार अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में कराया गया. इस बाबत दंडाधिकारी अंचल निरीक्षक मो मोइन उद्दीन ने ओरियप के बद्री मंडल, भक्ति मंडल, करुणा देवी, हरिहर मंडल, बमबम मंडल, अरविंद मंडल और गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुगठिया बाजार तेरासी गांव निवासी संजीव कुमार चौरसिया उर्फ संजय मोदी सहित 10-12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध अंतीचक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मंदिर का पूर्व अध्यक्ष बद्री मंडल फरार है. बक्से को पुलिस बरामद नहीं कर पायी है. मो मोइनउद्दीन ने बताया कि बक्से में 40-45 हजार रुपये थे.
BREAKING NEWS
छह प्रत्याशियों ने भरे परचे
कहलगांव. बुधवार को मोहनपुर गोघट्टा पंचायत के मुखिया पद पर कैलाश मंडल ने परचा दाखिल किया. रामपुर पंचायत के सरपंच पद में अनुराग जयेता, रंजीत प्रसाद सिन्हा एवं सुधीर मंडल ने परचा भरा. सदानंदपुर ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य-7 में तारिणी प्रसाद सिंह एवं अंतीचक ग्राम पंचायत पंच के वार्ड नंबर-8 से सुभा देवी ने परचा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement