24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 जनवरी फेल, अब 28 की बारी

गोराडीह पीएचसी में नहीं हो पायी प्रसव की व्यवस्था – 31 जनवरी से प्रसव सुविधा शुरू करने का क्षेत्रीय गुणवत्ता आश्वासन समिति ने दिया था निर्देश – अधिकारियों का निर्देश सरकारी फाइलों में, अमल नहीं करते प्रखंडों के कर्मचारी व अधिकारी भागलपुर : गोराडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं होता. […]

गोराडीह पीएचसी में नहीं हो पायी प्रसव की व्यवस्था
– 31 जनवरी से प्रसव सुविधा शुरू करने का क्षेत्रीय गुणवत्ता आश्वासन समिति ने दिया था निर्देश
– अधिकारियों का निर्देश सरकारी फाइलों में, अमल नहीं करते प्रखंडों के कर्मचारी व अधिकारी
भागलपुर : गोराडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं होता. यहां स्थानीय कर्मचारी ही सब कुछ तय करते हैं. आठ जनवरी को सदर अस्पताल में हुई क्षेत्रीय गुणवत्ता आश्वासन समिति ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया था कि 31 जनवरी तक हर हाल में प्रसव सेवा शुरू करें. इसको लेकर समिति ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया था. लेकिन यहां आज भी प्रसव सुविधा बहाल नहीं हो सकी. इतना ही नहीं बैठक में दिये गये लगभग किसी भी निर्देश का अनुपालन नहीं हो सका है.
प्रसव सुविधा बहाल करने की तारीख हमने तय नहीं की थी. यह आरडीडी के स्तर से हुआ था, पर बाथरूम नहीं बना है तो कैसे प्रसव होगा. प्रसव रूम भी ठीक तरीके से नहीं बना है. पीएचसी प्रभारी ने वहां के बीडीओ से अनुरोध किया था कि वह कार्यालय का एक भाग अस्पताल को दे दें, तो आसानी होगी. चूंकि प्रखंड कार्यालय अस्पताल की जमीन पर ही चल रहा है. लेकिन बीडीओ ने अस्पताल के कार्य के लिए भवन देने से मना कर दिया है. अब प्रसव कक्ष व बाथरूम ठीक से तैयार हो जायेगा तो प्रसव की सुविधा बहाल हो जायेगी.
डॉ शोभा सिन्हा, सिविल सजर्न

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें