लेकिन अपराधियों ने यह धमकी दी कि पंप पर बैठा तो जान मार देंगे. इस घटना के बाद रवि काफी भयभीत है. भले ही वह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूट गया है, लेकिन अभी भी उसके जेहन में खौफ बरकरार है. इसी खौफ के कारण गुरुवार की रात पुलिस रवि से पूछताछ नहीं कर सकी. पुलिस को लगा कि रवि अपना बयान बदल न दे, इस कारण उसका कोर्ट में बयान करवा दिया. शनिवार को भी पुलिस रवि का बयान नहीं ले सकी.
क्योंकि वह काफी डरा हुआ है. रवि का अस्पताल में मेडिकल भी करवाया गया. पुलिस रवि के सामान्य होने का इंतजार कर रही है. तब जाकर उससे पूछताछ होगी. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किन अपराधियों ने रवि का अपहरण किया था. परिजन के बयान गये बिंदु यानी व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा पर पुलिस जांच कर रही है. लेकिन पुलिस को परिजनों को कहानी पच नहीं रही है. रवि के घर पर शनिवार को भी लोगों का आना-जाना लगा रहा. जैसे-जैसे लोगों को रवि के बरामदगी के बारे में जानकारी मिल रही है, वैसे-वैसे लोग कुशलक्षेम पूछने रवि के घर पहुंच रहे हैं.