सबौर: गांधीजी की पुण्यतिथि पर गांधीवादी प्रोफेसर स्वर्गीय कृष्ण मोहन प्रसाद की स्मृति में डीपीएस में इंटर हाउस निबंध व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में डीपीएस, डीएवी, मोक्षदा बालिका स्कूल सहित शहर के कई अन्य स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि डॉ केएम प्रसाद जिनकी स्मृति में […]
सबौर: गांधीजी की पुण्यतिथि पर गांधीवादी प्रोफेसर स्वर्गीय कृष्ण मोहन प्रसाद की स्मृति में डीपीएस में इंटर हाउस निबंध व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में डीपीएस, डीएवी, मोक्षदा बालिका स्कूल सहित शहर के कई अन्य स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया.
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि डॉ केएम प्रसाद जिनकी स्मृति में यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी, वे अंगिका डेवलपमेंट सोसाइटी की पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ जेनी शबनम के पिता थे. स्व केएम प्रसाद ने तिलकामांझी विश्वविद्यालय में राजनितिक शास्त्र विभाग में स्नातकोत्तर स्तर पर अध्यापन किया. वे प्रख्यात गांधी विचारक आचार्य विनोबा भावे, जयप्रकाश नारायण एवं अन्य महान गांधी विचारकों के काफी नजदीक थे.
उन्होंने गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र की स्थापना की थी और तिलकामांझी विश्वविद्यालय में गांधी विचारधारा का विशेष पाठ के तौर अध्यापन कार्य आरंभ करवाया था. उनके कई शोधपत्र विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं. इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता में गांधीजी की जीवनी से संबंधित विषय शामिल था. बच्चों को निबंध प्रतियोगिता में महात्मा गांधी से संबंधित विषय पर निबंध लिखने दिया गया था.
प्रतियोगिता में पुरस्कृत हुए
क्विज प्रतियोगिता में अष्टम, नवम व दशम वर्ग तीनों में डीपीएस के छात्र सफल रहे. अष्टम के आयुष मिश्र, संस्कार जैन, नवम से शिवम कुमार सिंह, आलेख्यो बनर्जी एवं दशम में आलोक कुमार व राजा अभय सिंह सफल रहे. निबंध प्रतियोगिता में डीपीएस की छात्र श्रेया शंकर ने प्रथम, डीएवी की छात्र सर्वाणी मजूमदार ने द्वितीय और डीपीएस की छात्र अंशु रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. दोनों ही प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 15 हजार, द्वितीय को 10 हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पांच हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया. ऑवर ऑल विजेता विद्यालय डीपीएस रहा. उन्हें 50 हजार रुपये व रनिंग ट्रॉफी प्रदान किया गया.