24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल प्रबंधन ने कहा, दर्जनों शिकायतें हैं अपर्णा के खिलाफ

तसवीर सिटी में जीएनएम फोल्डर भागलपुर : जीएनएम स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जहां अपर्णा ने स्कूल प्रबंधन व टीचर के खिलाफ 54 छात्राओं से हस्ताक्षर कराया, वहीं स्कूल प्रबंधन ने भी शुक्रवार को छात्राओं के खिलाफ फस्ट इयर की छात्राओं से हस्ताक्षर कराया है. प्रबंधन का कहना है कि अपर्णा ने गुरुवार की रात 11 […]

तसवीर सिटी में जीएनएम फोल्डर भागलपुर : जीएनएम स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जहां अपर्णा ने स्कूल प्रबंधन व टीचर के खिलाफ 54 छात्राओं से हस्ताक्षर कराया, वहीं स्कूल प्रबंधन ने भी शुक्रवार को छात्राओं के खिलाफ फस्ट इयर की छात्राओं से हस्ताक्षर कराया है. प्रबंधन का कहना है कि अपर्णा ने गुरुवार की रात 11 बजे (पीटीएस) प्री टर्म स्टूडेंट की छात्राओं से जबरन आंदोलन में शामिल होने का दबाव बनाया था. हालांकि अपर्णा के पक्ष में कुछ छात्राएं रैली में शामिल हुईं. लेकिन वे भी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ बोलने से बचती रहीं. कुछ छात्राआों ने स्वीकार किया कि यहां पैसे लिये जाते हैं और अच्छा खाना नहीं दिया जाता है.अपर्णा मयंक के कुछ महत्वपूर्ण स्कूल के दस्तावेज फरवरी 2008 – तीन दिनमार्च 2008 – 31अप्रैल – 30मई – 24जून – 24जुलाई – 09अगस्त – 12कुल एक वर्ष में 133 दिन उपस्थिति होना चाहिए 335 दिन……………..18.03.2012- टीचर नियति राय ने अभद्र व्यवहार करने का अपर्णा पर लगाया था आरोप 15.11.2012 – दोबारा ट्रेनिंग कराने को लेकर अपर्णा ने सभी शर्त स्वीकार कर स्कूल प्रबंधन को दिया पत्र 17.8.2013 – दोबारा उचित माध्यम लिख कर फिर दिया गया पत्र04.06.2014 – अनुशासन में नहीं रहने के आरोप में अपर्णा मयंक को छह माह बैक करने का अधीक्षक ने दिया निर्देश 17.6.2014 – अधीक्षक ने कड़ी चेतावनी देकर प्रशिक्षण करने की दी अनुमति, निर्देश लिया वापस..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें