भागलपुर: नाथनगर थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर के ग्रामीणों ने आरक्षी महानिरीक्षक को आवेदन दे कर कहा है कि स्थानीय काली मंदिर की जमीन का हड़पने की कोशिश की जा रही है.
विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गयी.ग्रामीणों ने कहा है गांव में काली मंदिर की दक्षिणी चौहद्दी में ठीक सामने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क उसके बाद बिहार सरकार खेसरा संख्या 247, उसके बाद अनिमेष सिंह उर्फ मुन्ना का आवासीय मकान है. अनिमेष सिंह ने अपने घर के सामने बिहार सरकार की जमीन का अतिक्रमण कर घेर लिया है.
ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर के निर्माण के लिए उक्त जमीन का घेरा करने के लिए पिलर दे रहे थे. इसकी बीच अनिमेष सिंह के साथ नाथनगर थाना का एक दारोगा रामा शंकर सिंह आया और मंदिर का पिलर उखड़वा दिया. इसके बाद 26 जुलाई को अनिमेष सिंह ने कुछ लोगों के साथ लाठी-डंडा व रॉड से लैस होकर ग्रामीणों पर हमला बोल दिया, जिसमें सात लोग घायल हो गये.