– डिजिटल अंगिका-एक ठो सपना विषय पर संगोष्ठी व कार्यशालाफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुर डिजिटल अंगिका हमारा एक सपना है. दो वर्ष पहले इसकी कल्पना की गयी. इस पर अब काम शुरू हो गया. इसी कार्य को बढ़ाने के लिए संगोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन किया गया. उक्त बातें वक्ताओं ने गुरुवार को भगवान पुस्तकालय परिसर में डिजिटल अंगिका-एक ठो सपना पर आयोजित संगोष्ठी व कार्यशाला में कही. कार्यशाला में मोबाइल और कंप्यूटर जैसे सूचना प्रौद्योगिकी से जोड़ने की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुटधारी अग्रवाल थे, जबकि अध्यक्षता साहित्यकार डॉ अमरेंद्र ने की. दिशा ग्रामीण विकास मंच के सचिव मनोज पांडेय, संस्कृति के महामंत्री राजकुमार ने विचार व्यक्त किये. पुणे से आये राजेश रंजन ने विषय प्रवर्तन किया. कार्यशाला में मोजिला पर अंगिका भाषा को लाने पर चर्चा हुई. बताया गया कि फायरफॉक्स ब्राउजर में डेक्सटॉप और एंड्रायड दोनों के लिए अंगिका का काम शुरू हो चुका है. धन्यवाद ज्ञापन भाषा घर के आरफीन परवेज ने किया. कार्यशाला में भाषा घर, फ्यूल प्रोजेक्ट, संस्कृति और दिशा ग्रामीण विकास मंच का विशेष योगदान रहा. इस मौके पर डॉ जयंत जलद, आमोद कुमार मिश्र, बाबा मनमौजी अंगपुरी, डॉ आनंद झा, डॉ विजय मिश्र, सोहन चौबे, डॉ साम्बे, एसके माथुर, मनोज पंडित, संयुक्ता भारती, अभय भारती, उलूपी झा, कपिलदेव कृपाला, बच्चू चौधरी, डॉ महेंद्र मयंक, दिवाकर चंद्र दुबे, गौतम सुमन, डॉ सत्यानंद आदि उपस्थित थे.
अंगिका में फायरफॉक्स के लिए कार्य शुरू
– डिजिटल अंगिका-एक ठो सपना विषय पर संगोष्ठी व कार्यशालाफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुर डिजिटल अंगिका हमारा एक सपना है. दो वर्ष पहले इसकी कल्पना की गयी. इस पर अब काम शुरू हो गया. इसी कार्य को बढ़ाने के लिए संगोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन किया गया. उक्त बातें वक्ताओं ने गुरुवार को भगवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement