24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा मामला : ड्रग इंस्पेक्टर ने जब्त की दवाइयां

भागलपुर: मुसलिम हाई स्कूल के पीछे रेलवे पटरी पर दवा फेंकने व जलाने के मामले में बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर धर्मेद्र कुमार ने दवा जब्त किया और कार्यालय में जमा कराया है. जानकारी के अनुसार जांच टीम को बीएमडब्ल्यू कंपनी की अधिकतर दवाइयां मिली है, जिसमें 18 तरह की दवा एक ही कंपनी की है. […]

भागलपुर: मुसलिम हाई स्कूल के पीछे रेलवे पटरी पर दवा फेंकने व जलाने के मामले में बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर धर्मेद्र कुमार ने दवा जब्त किया और कार्यालय में जमा कराया है. जानकारी के अनुसार जांच टीम को बीएमडब्ल्यू कंपनी की अधिकतर दवाइयां मिली है, जिसमें 18 तरह की दवा एक ही कंपनी की है.

यह दवा मध्य प्रदेश व मुंबई में तैयार की गयी है. अब इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग संबंधित दवा कंपनी व स्थानीय दुकानदार से भी पूछताछ कर सकती है. एमपी द्विवेदी रोड स्थित संजय फॉर्मा के बारे में बताया जा रहा है कि उनके यहां ही इस कंपनी की दवा की बिक्री होती है. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक दवा दुकानदार ने बताया कि कई बार ऐसा होता है कि अगर 10 लाख की दवा खरीदी गयी, तो उसमें दो लाख की दवा ही वापस होती है बाकी दवाओं को या तो फेंक दिया जाता है या मिट्टी में दबा दिया जाता है. लेकिन कई ऐसे दुकानदार हैं जो जहां-तहां दवाओं को फेंक देते हैं. दूसरी बात यह है कि बिना बिल के दवा की बिक्री करने पर सरकार के टैक्स से एजेंसी व दुकानदार बच जाते हैं.

इसलिए उस दवा को कंपनी वापस भी नहीं लेती है, नतीजतन एक्सपायर दवाओं को फेंकने के अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं बचता है. अब विभाग जब्त दवाओं की सूची तैयार कर रहा है और संबंधित दुकानदार से दवाओं के बारे में जानकारी जुटाने की तैयारी में है. गुरुवार को दुकानदार से दवाओं के बारे में पूछताछ की जा सकती है. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि हमने दवा को सिज किया है, उसकी जांच चल रही है कि किस कंपनी की दवा है. वरीय अधिकारियों से बात करने के बाद तय होगा कि आगे क्या किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें