21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार का निर्देश. केंद्रीयकृत रसोईघरों में लगे सीसीटीवी कैमरे, एमडीएम पर तीसरी आंख की निगरानी

भागलपुर: सूबे के सरकारी स्कूल के बच्चों के मध्याह्न् भोजन में अब किसी भी स्तर पर गड़बड़ी नहीं चलेगी. घटिया खाद्यान्न सामग्री से लेकर खाना तैयार करने व स्कूल तक पहुंचाने के क्रम में कहीं भी लापरवाही बरती गयी, तो संबंधित कर्मी कार्रवाई से बच नहीं पायेंगे. संस्था के सामने भले ही दोषी कर्मी टाल-मटोल […]

भागलपुर: सूबे के सरकारी स्कूल के बच्चों के मध्याह्न् भोजन में अब किसी भी स्तर पर गड़बड़ी नहीं चलेगी. घटिया खाद्यान्न सामग्री से लेकर खाना तैयार करने व स्कूल तक पहुंचाने के क्रम में कहीं भी लापरवाही बरती गयी, तो संबंधित कर्मी कार्रवाई से बच नहीं पायेंगे. संस्था के सामने भले ही दोषी कर्मी टाल-मटोल कर दें, लेकिन तीसरी आंख उनकी छोटी-बड़ी लापरवाही पकड़ लेगी. मिड डे मिल की निगरानी अब सीसीटीवी कैमरे से होगी.

भागलपुर समेत सूबे के करीब 28 जिले में विभागीय निर्देश के बाद यह व्यवस्था लागू हो रही है. एनजीओ के तहत चलने वाले केंद्रीयकृत रसोईघरों में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. भागलपुर, नवगछिया व कहलगांव में व्यवस्था हो चुकी है, जबकि अन्य जिलों में प्रक्रिया में है. वर्तमान में एनजीओ ‘बाल विकास एवं पर्यावरण संस्थान, नयी दिल्ली’ के तहत मध्याह्न् भोजन तैयार हो रहा है, जबकि सूबे के कई जिले में जल्द ही शुरू होनेवाला है.

मिड डे मील में गड़बड़ी रोकने के लिए विभाग की यह सकारात्मक पहल कारगर साबित होगी. भय से ही सही, लेकिन कर्मी अपने काम के प्रति जवाबदेह बनेंगे. बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही पर अंकुश लग सकेगा.
ब्रज भूषण प्रसाद सिंह
जिला प्रभारी भागलपुर, एमडीएम
सीसीटीवी फुटेज करेगा जांच में मदद
केंद्रीयकृत रसोईघरों में क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सरकारी स्कूलों तक मिड डे मिल तैयार कर ससमय पहुंचाने की जिम्मेदारी होती है. कैमरे की व्यवस्था त्रि-स्तरीय है. पहला भंडारण कक्ष(स्टोर रूम), दूसरा रसोईघर और तीसरा बाहरी परिसर. स्टोर रूम में खाद्य सामग्री, किचन में भोजन बनने और बाहरी परिसर में डिलिवरी वाहन में लोड करने तक की प्रक्रिया कै मरे में कैद होगी. वीडियो फुटेज कार्यालय में लगे डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर(डीवीआर) में रिकॉर्ड होगी. गड़बड़ी की शिकायत के बाद जांच में यही फुटेज पदाधिकारियों की मदद करेगा. भागलपुर के रसोई प्रभारी कैलाश यादव व नवगछिया के प्रभारी संजय भगत का कहना है कि गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाता है, लेकिन कई बार कुछेक स्कूलों से ही साजिश के तहत बराबर शिकायत आती है. नयी व्यवस्था के तहत स्कूल प्रशासन रसोई प्रभारी पर बेवजह दबाव नहीं बना पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें