Advertisement
ओल्ड पीजी कैंपस में खुलेगा प्लेसमेंट सेल
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में काउंसेलिंग एंड प्लेसमेंट सेल का गठन पिछले माह ही किया गया है, लेकिन सेल के सदस्य के बैठने की जगह तय नहीं होने से छात्र इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. विश्वविद्यालय ने काउंसेलिंग एंड प्लेसमेंट सेल का केंद्र ओल्ड पीजी कैंपस में खोलने पर विचार कर रहा है. […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में काउंसेलिंग एंड प्लेसमेंट सेल का गठन पिछले माह ही किया गया है, लेकिन सेल के सदस्य के बैठने की जगह तय नहीं होने से छात्र इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.
विश्वविद्यालय ने काउंसेलिंग एंड प्लेसमेंट सेल का केंद्र ओल्ड पीजी कैंपस में खोलने पर विचार कर रहा है. संभावना है कि श्रम विभाग के नियोजन केंद्र के समीप प्लेसमेंट सेल खुले. फिलहाल छात्रों को पता ही नहीं है कि उन्हें सेल के सदस्य किस जगह पर मिलेंगे, जहां वे रोजगार के लिए सुझाव ले सकें. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे के निर्देश पर 12 दिसंबर को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने काउंसेलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के गठन करने की घोषणा की थी. इसके बाद छात्रों की इसके प्रति जिज्ञासा बढ़ गयी और वे तलाश में जुट गये कि सेल के सदस्य कहां मिलेंगे. छात्र यह जानना चाहते हैं कि आखिर उन्हें कहां रोजगार प्राप्ति के लिए सुझाव मिलेगा. सेल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को रोजगार के लिए सलाह देना और प्लेसमेंट दिलाने में सहयोग करना है. सेल के समन्वयक व एमबीए विभाग के निदेशक प्रो पवन कुमार पोद्दार ने बताया था कि जब तक विश्वविद्यालय द्वारा जगह सुनिश्चित नहीं कर दी जाती है, तब तक एमबीए विभाग में ही सुझाव दिया करेंगे.
सेल के द्वारा कंपनियां को विद्यार्थियों का बायोडाटा भेजा जायेगा. कंपनियों के प्रतिनिधियों के आने से पहले छात्रों का मॉक इंटरव्यू लिया जायेगा ताकि उनके अंदर से साक्षात्कार का भय समाप्त हो सके. सेल के सदस्य केवल सुझाव ही नहीं देंगे, बल्कि रोजगार दिलाने के लिए पहल भी करेंगे, लेकिन छात्रों का एमबीए विभाग की ओर रुझान नहीं दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement