24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस गणतंत्र दिवस पर सम्मान के लिए नहीं मिलेंगे खिलाड़ी

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय इस गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर एक भी खिलाड़ी को सम्मानित नहीं कर पायेगा. बीते एक वर्ष में इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट व ऑल इंडिया टूर्नामेंट में एक भी छात्र प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त नहीं कर पाये. वर्ष 2014 में पांच मार्च को विवि के क्रीड़ा परिषद की […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय इस गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर एक भी खिलाड़ी को सम्मानित नहीं कर पायेगा. बीते एक वर्ष में इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट व ऑल इंडिया टूर्नामेंट में एक भी छात्र प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त नहीं कर पाये. वर्ष 2014 में पांच मार्च को विवि के क्रीड़ा परिषद की बैठक में लिये गये निर्णय के बाद यह उम्मीद की गयी थी कि उक्त प्रतियोगिताओं में यहां के खिलाड़ी जीत हासिल कर आयेंगे.

लेकिन ऐसा नहीं हुआ. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पांच मार्च को क्रीड़ा परिषद की बैठक हुई थी. बैठक में निर्णय लिया गया था कि इस्ट जोन टूर्नामेंट में प्रथम स्थान आने पर टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 3000 रुपये प्रदान कर पुरस्कृत किया जायेगा.

द्वितीय स्थान आने पर प्रत्येक खिलाड़ी को 2000 व तृतीय स्थान हासिल करने पर प्रत्येक खिलाड़ी को 1000 रुपये दिया जायेगा. इसी तरह ऑल इंडिया टूर्नामेंट में प्रथम स्थान हासिल करने पर प्रत्येक खिलाड़ी को 6000, द्वितीय स्थान पर 4000 व तृतीय स्थान आने पर 2000 रुपये दिया जायेंगे. इस निर्णय पर प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने सुझाव दिया था कि यह पुरस्कार प्रत्येक साल 26 जनवरी को दिया जाये और खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाये. परिषद का यह निर्णय पहली बार हुआ था. लिहाजा इस बात की अधिक उम्मीद थी विवि के खिलाड़ी छात्र अपेक्षाकृत अधिक जोर लगायेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

इस्ट जोन टूर्नामेंट व ऑल इंडिया टूर्नामेंट में इस बार कोई भी खिलाड़ी पहले, दूसरे या तीसरे स्थान पर नहीं आ सके. इस वजह से किसी भी भी खिलाड़ी को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित नहीं किया जा सकेगा.
डॉ तपन कुमार घोष, सचिव, क्रीड़ा परिषद, टीएमबीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें