24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाएं बनें आत्मनिर्भर

भागलपुर: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारी स्तर पर पूरा सहयोग दिया जायेगा. कोई भी समस्या आती है तो सेवा, भागलपुर अंतर्गत उनको अवगत कराया जाये, ताकि वे उपयुक्त कार्रवाई कर सकें. उक्त बातें मुख्य अतिथि के रूप में कमिश्नर आरएल चोंग्थू ने मंगलवार को सेवा,भागलपुर की ओर से डीआरडीए सभागार में आयोजित कार्यशाला […]

भागलपुर: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारी स्तर पर पूरा सहयोग दिया जायेगा. कोई भी समस्या आती है तो सेवा, भागलपुर अंतर्गत उनको अवगत कराया जाये, ताकि वे उपयुक्त कार्रवाई कर सकें. उक्त बातें मुख्य अतिथि के रूप में कमिश्नर आरएल चोंग्थू ने मंगलवार को सेवा,भागलपुर की ओर से डीआरडीए सभागार में आयोजित कार्यशाला में कही.

श्रमजीवनी पर यह कार्यशाला आयोजित की गयी थी. विशिष्ट अतिथि डीडीसी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा हरेक स्थानों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति की जानकारी उन्हें नहीं हो पाती है.

इसके लिए सेवा, भागलपुर के कार्यकर्ता दिशा-निर्देशित करें तो गांव-गांव के अस्पतालों की स्थिति में सुधार लाया जायेगा. पूर्व प्रधान सचिव आरयू सिंह ने सेवा के विशेष कार्यबल की जानकारी दी. सेवा, भारत के प्रदेश समन्वयक रंजीत धर ने बताया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च 2010 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में श्रमजीवी महिलाओं की स्थिति क्या है, इसके लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया था. सर्वे का जिम्मा सेवा, बिहार को दिया गया था. इस सर्वे की जानकारी भी दी गयी. सेवा, बिहार की महासचिव माधुरी सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया.

शोध समन्वयक सुष्मिता गोस्वामी ने श्रमजीवनी रिपोर्ट पर कहा महिलाओं के कामगार के रूप में पहचान एवं गणना अदृश्य है. उन्होंने स्वास्थ्य, संरचना का अभाव, वित्तीय समावेश, हिंसा, श्रम कानून आदि का विेषण किया. बुनकर सेवा केंद्र के सहायक निदेशक हीरा लाल ने कहा महिलाएं कपड़े पर ड्राइंग एवं प्रिंटिंग कर आत्मनिर्भर हो सकती हैं. बुनकर सेवा केंद्र इसमें मदद करेगा. कार्यशाला में 75 महिला-पुरुषों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विजया मोहिनी, अनीता पंडित, डॉ प्रमिला प्रसाद, स्वास्थ्य कार्यकर्ता पूनम केसरी, सेवा में सिल्क प्रभारी रानी कुमारी, जिला समन्वयक सुधा गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें