वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को समाहरणालय से टाउन हॉल तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी और फिर टाउन हॉल में मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी की ओर से उक्त जानकारी दी गयी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारी की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान मतदाता दिवस को होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गयी.समीक्षा के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रभात फेरी के अलावा मतदाता जागरूकता संबंधी नाटक का भी आयोजन किया जायेगा. साथ ही इस दौरान नये मतदाताओं के बीच इपिक का भी वितरण किया जायेगा और लोक सभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाने वालों व अच्छे कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार भी मौजूद थे.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निकलेगी प्रभार फेरी
वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को समाहरणालय से टाउन हॉल तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी और फिर टाउन हॉल में मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी की ओर से उक्त जानकारी दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement