Advertisement
खुफिया कैमरे में कैद चोर गिरफ्तार
भागलपुर : कोतवाली इलाके में बाइक चोरी करते खुफिया कैमरे में कैद हुए बाइक चोर को मोजाहिदपुर पुलिस ने शुक्रवार की शाम गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मो छोटू पूर्वी टोला का रहनेवाला है. उसने बाइक चोरी के कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. कोतवाली के पिक्चर पैलेस रोड में गत दिनों एक बाइक […]
भागलपुर : कोतवाली इलाके में बाइक चोरी करते खुफिया कैमरे में कैद हुए बाइक चोर को मोजाहिदपुर पुलिस ने शुक्रवार की शाम गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मो छोटू पूर्वी टोला का रहनेवाला है.
उसने बाइक चोरी के कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. कोतवाली के पिक्चर पैलेस रोड में गत दिनों एक बाइक चोरी हो गयी थी. चोरी की पूरी घटना पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. इसके बाद कोतवाली पुलिस कैमरे में कैद युवक की तलाश में जुट गयी. कोतवाली इंस्पेक्टर ने आसपास के सभी थानों को कैमरे में कैद संदिग्ध युवक की तसवीर भेज दी.
इस दौरान मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती को सूचना मिली कि कैमरे में कैद युवक मो छोटू है, जो पूर्वी टोला का रहनेवाला है. इस जानकारी के बाद छोटू की गतिविधियों पर पुलिस ने नजर रखनी शुरू कर दी. शुक्रवार की शाम इंस्पेक्टर को सूचना मिली कि छोटू अपने घर आया है. इस सूचना पर इंस्पेक्टर ने पूर्वी टोला में छापेमारी कर छोटू को दबोच लिया. मोजाहिदपुर पुलिस ने छोटू के गिरफ्तारी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. पूछताछ के बाद उसे कोतवाली पुलिस को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement