भागलपुर: नाथनगर प्रखंड के नूरपुर मध्य विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक की पिटाई से तीन छात्राएं बेहोश हो गयी. स्कूल के बच्चों व शिक्षकों की सहायता से छात्र के होश में लाया गया. घटना की सूचना स्कूल के किसी छात्र ने छात्र के अभिभावक को दे दी. अभिभावक के पहुंचने पर बच्चों व अभिभावक ने स्कूल में हंगामा किया. जानकारी के अनुसार वर्ग छह के शिक्षक नीरज कुमार ने अपने वर्ग में हाजिरी ली, लेकिन तीन छात्राएं निकिता, जूली और रूपा की हाजिरी छूट गयी. वर्ग में दूसरी घंटी में जब दूसरी शिक्षिका आयी, तो तीनों छात्राओं ने अपनी हाजिरी नहीं बनने की शिकायत की.
शिक्षिका ने शिक्षक नीरज को तीन छात्राओं की हाजिरी नहीं बनने की बात बतायी. इस पर शिक्षक नीरज कुमार आक्रोशित हो गये और पुन: वर्ग में आकर तीनों छात्राओं से शिकायत करने की बात पूछी. तीनों ने हाजिरी नहीं बनने की बात बतायी, तो शिक्षक आक्रोशित हो गये और तीनों को थप्पड़ मारने लगे. थप्पड़ लगते ही तीनों लड़की बेहोश हो गयी. छात्र के बेहोश होने की सूचना अन्य वर्ग में पहुंच गयी. सभी बच्चे बेहोश छात्र के पास आ गये और होश में लाने का प्रयास करने लगे.
थोड़ी देर के बाद पानी का छींटा मार कर तीनों को होश में लाया . इस घटना की सूचना किसी छात्र ने छात्रा के अभिभावक को दे दी. अभिभावक के स्कूल पहुंचने पर बच्चों व अभिभावकों ने घटना को लेकर हंगामा किया.