फोटो- – केंद्र सरकार पर बिहार की अनदेखी का आरोप लगाते हुए युवा जदयू ने दिया समाहरणालय परिसर में धरना वरीय संवाददाता, भागलपुर केंद्र सरकार पर बिहार की अनदेखी व भेदभाव का आरोप लगाते हुए जिला युवा जदयू ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर में धरना दिया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा व विशेष पैकेज देने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक न तो विशेष राज्य का दर्जा दिया गया और न ही विशेष पैकेज की ही कोई बात की जा रही है. केंद्र सरकार अपने वादे व घोषणाओं से अब पीछे हट रही है. धरना के दौरान प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में युवा जदयू ने युवाओं को रोजगार मुहैया कराने, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, बिहार को मिलने वाली सहायता राशि में कटौती बंद करने, इंदिरा आवास कोटे में कटौती बंद करने, मनरेगा की राशि जल्द जारी करने व भूमि अधिग्रहण कानून में छेड़-छाड़ बंद करने आदि की मांग की है. धरना की अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह व संचालन महानगर युवा अध्यक्ष शमीम रिजवी ने किया. इस मौके पर जदयू के जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद साह, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मंडल, पवन शरण, नीलम कुमारी नीलू, सुनीता सिंह, मुकेश झा, नीरज राय, सोनू, हसनैन अंसारी, नीतेश मानव, अहद अली, रणजीत झा, अरविंद ठाकुर, अनिल सिंह, अमित कुमार रवि, दुर्गेश, चेतन कुशवाहा, सुजीत राय, विलास राय, रणजीत मंडल, चंद्रशेखर सिंह, सुधीर कुमार, संजय राम आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बिहार को न तो विशेष राज्य का दर्जा मिला, न ही पैकेज : जदयू
फोटो- – केंद्र सरकार पर बिहार की अनदेखी का आरोप लगाते हुए युवा जदयू ने दिया समाहरणालय परिसर में धरना वरीय संवाददाता, भागलपुर केंद्र सरकार पर बिहार की अनदेखी व भेदभाव का आरोप लगाते हुए जिला युवा जदयू ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर में धरना दिया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement