सड़क की लंबाई तकरीबन तीन हजार फीट है. निर्माण पर करीब 59 लाख रुपये की लागत आयेगी. इस सड़क को लगभग दो साल पहले योजना में शामिल किया गया था. इन दो साल में तीन बार टेंडर किया गया, लेकिन सड़क नहीं बन सकी है. हरेक बार किसी न किसी कारण से टेंडर रद्द कर दिया गया. इधर, चुनिहारी टोला मार्ग और एलआइसी भवन के नजदीक जीरोमाइल से होकर हाउसिंग बोर्ड जाने वाली सड़क का भी निर्माण जल्द शुरू होगा. दोनों का टेंडर डिसाइड हो गया है. संवेदक को वर्क ऑर्डर भी कर दिया गया है. चुनिहारी टोला की सड़क लगभग 1700 फीट एवं एलआइसी के नजदीक की सड़क की लंबाई तीन हजार फीट है. चुनिहारी टोला की सड़क करीब 37 लाख एवं एलआइसी के नजदीक की सड़क करीब 49 लाख रुपये से बनेगी.
Advertisement
राजद जिलाध्यक्ष बनवायेंगे सड़क
भागलपुर: भागलपुर रेलवे स्टेशन चौक से कोतवाली होकर नया बाजार जाने वाली सड़क का निर्माण राजद जिलाध्यक्ष तिरूपति नाथ करवायेंगे. इसी सड़क पर नगर निगम के मेयर सह जदयू महानगर व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीपू भुवानियां का घर इसी सड़क के किनारे से गुजरनेवाली गली में है. नगर निगम के योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल […]
भागलपुर: भागलपुर रेलवे स्टेशन चौक से कोतवाली होकर नया बाजार जाने वाली सड़क का निर्माण राजद जिलाध्यक्ष तिरूपति नाथ करवायेंगे. इसी सड़क पर नगर निगम के मेयर सह जदयू महानगर व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीपू भुवानियां का घर इसी सड़क के किनारे से गुजरनेवाली गली में है. नगर निगम के योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल के अनुसार टेंडर एक माह पहले खुला है और वर्क ऑर्डर देने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. दो-चार दिन में वर्क ऑर्डर दे दिया जायेगा. इसके साथ ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.
वर्तमान स्थिति : भागलपुर रेलवे स्टेशन चौक से कोतवाली चौक होकर नयाबाजार जानेवाली सड़क काफी जजर्र स्थिति में है. स्टेशन चौक से कोतवाली चौक तक सड़क चलने लायक नहीं है. कोतवाली से नयाबाजार के बीच पीसीसी क्षतिग्रस्त हो चुकी है. सड़क के टूटने से दोपहिया वाहन भी चलना नामुमकिन सा हो गया है. सड़क पर बड़े-बड़े गहरे गड्ढे है, जिससे वाहनों के पलटने का खतरा बना है. चुनिहारी टोला की भी सड़क की स्थिति ठीक नहीं है. एलआइसी नजदीक की सड़क का भी हाल उक्त सड़कों जैसी है. बरसात में पानी जमा होने पर आवागमन बंद हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement