Advertisement
नहीं जाने देंगे रेलगाड़ी करो स्थायी समाधान
भागलपुर: रोज-रोज की परेशानी ङोल रहे नाथनगर फाटक से गुजरनेवाले लोगों ने शनिवार को रेलवे प्रशासन के सामने अजीबोगरीब स्थिति पैदा कर दी. साढ़े 11 बजे भागलपुर स्टेशन से खुली विक्रमशिला एक्सप्रेस के लिए नाथनगर स्टेशन से पहले स्थित फाटक को जब बंद किया जाने लगा, तो लोगों की वहां से लगातार आवाजाही हो रही […]
भागलपुर: रोज-रोज की परेशानी ङोल रहे नाथनगर फाटक से गुजरनेवाले लोगों ने शनिवार को रेलवे प्रशासन के सामने अजीबोगरीब स्थिति पैदा कर दी. साढ़े 11 बजे भागलपुर स्टेशन से खुली विक्रमशिला एक्सप्रेस के लिए नाथनगर स्टेशन से पहले स्थित फाटक को जब बंद किया जाने लगा, तो लोगों की वहां से लगातार आवाजाही हो रही थी. लोगों ने गेटमैन को फाटक बंद करने से रोक दिया.
लोगों व वाहनों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा. इधर विक्रमशिला एक्सप्रेस के वहां पहुंचने का समय हो चला था. गेट मैन की हालत खराब थी. ट्रेनों के कारण घंटों बंद रहनेवाले फाटक से नाराज लोगों का गुस्सा देख गेट मैन की भी हिम्मत नहीं हुई कि वह आने-जाने वाले को रोक सके. लोग पहले खुद पार करने तथा बाद में ट्रेन के पार होने की बात कह रहे थे. इसी दौरान वहां ट्रेन पहुंच गयी. रेल लाइन पर लोगों की भीड़ देख ड्राइवर ने पहले तो काफी सिटी बजायी, पर इसका भी कुछ असर नहीं हुआ. इस पर चालक ने गाड़ी रोक दी.
गार्ड व यात्राी ने लोगों को समझाया
गाड़ी रुकने के बाद विक्रमशिला एक्सप्रेस का गार्ड गेट मैन के साथ समपार पर लोगों के पास पहुंचा. अचानक ट्रेन के रुकने से परेशान कुछ यात्राी भी फाटक के पास आ गये. सबने मिल कर लोगों को समझाया. पर लोगों ने उनकी बात नहीं मानी. इसी दौरान वहां नाथनगर रेलवे स्टेशन के भी कुछ कर्मचारी पहुंच गये. पर वो सब भी फाटक बंद करवाने में असफल रहे. एक तरफ ट्रेन रुकी हुई थी, यात्राी परेशान थे, दूसरी ओर लोगों की आवाजाही लगी हुई थी. लोगों का कहना था कि यात्राी तो एक दिन परेशान हो रहे हैं, वो तो रोज होते हैं.
रेल सुरक्षा बल ने संभाली कमान
आखिर में थक हार कर नाथनगर स्टेशन अधिकारी व ट्रेन के गार्ड ने इसकी सूचना भागलपुर स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल थाने को दी. सूचना के बाद थाने से गयी रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने फाटककी सुरक्षा व्यवस्था संभाली. आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. आरपीएफ के जवान ने लोगों से ट्रेन जाने देने की अपील की, फिर जबरन फाटक बंद करा विक्रमशिला एक्सप्रेस को वहां से पास कराया. फाटक के बंद नहीं होने से करीब 40 मिनट तक ट्रेन फाटक से पहले रुकी रही. इस संबंध में रेल थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement