24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताड़र में दबंगों ने ग्रामीणों को पीटा, फायरिंग

घोघा. घोघा साधुपुरा के पुष्कर कुमार, हरेराम मंडल, भोला गोस्वामी सहित छह लोगों की ताड़र गांव के समीप दबंगों ने पिटाई कर दी. ये लोग ओलपुरा हाट से गांव लौट रहे थे. मारपीट की सूचना इन लोगों ने फोन से थानाध्यक्ष को घटना की सूचना दी. इन लोगों ने बताया कि हाट से लौटने के […]

घोघा. घोघा साधुपुरा के पुष्कर कुमार, हरेराम मंडल, भोला गोस्वामी सहित छह लोगों की ताड़र गांव के समीप दबंगों ने पिटाई कर दी. ये लोग ओलपुरा हाट से गांव लौट रहे थे. मारपीट की सूचना इन लोगों ने फोन से थानाध्यक्ष को घटना की सूचना दी. इन लोगों ने बताया कि हाट से लौटने के दौरान ताड़र में फागू सिंह, फोल्टेस यादव व फोल्टेस सिंह ने लाठी-डंडे से उनकी पिटाई कर दी. उन लोगों को ताड़र गांव होकर नहीं जाने की धमकी दी. उन लोगों ने कहा कि यदि साधुपुर के लोग ताड़र होकर जायेंगे, तो उन्हें जान से मार देंगे. हरेराम मंडल ने बताया कि हमारी मोटरसाइकिल को भी उनलोगों ने लाठी-डंडे से प्रहार कर क्षतिग्रसत कर दिया. हमलोग वहां से जान बचा कर भागने लगे, तो फागो सिंह ने हवा में चार राउंड गोली चलायी. पुष्कर कुमार मंडल के भाई ऋषि मंडल ने बताया कि हमलोगों ने फोन पर थाना प्रभारी को सूचना दी, तो थाना प्रभारी ने कहा कि मैं यहां से दूर हूं, आपलोग थाना जाइये. लेकिन, रात में डर के कारण थाना नहीं गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें