28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागवत श्री कृष्ण का शरीर है: स्वामी दिव्यानंद

– श्री गोशाला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन वरीय संवाददाता, भागलपुर स्वामी दिव्यानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि श्री कृष्ण गोलोक गमन करने से पूर्व कहते हैं कि गमन करने के बाद मैं भागवत के रूप मंे रहूंगा. इसलिए भागवत श्री कृष्ण का शरीर है. वह श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं को […]

– श्री गोशाला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन वरीय संवाददाता, भागलपुर स्वामी दिव्यानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि श्री कृष्ण गोलोक गमन करने से पूर्व कहते हैं कि गमन करने के बाद मैं भागवत के रूप मंे रहूंगा. इसलिए भागवत श्री कृष्ण का शरीर है. वह श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं को प्रवचन दे रहे थे. उन्होंने कहा कि भगवान के आगमन के लिए मन को अभ्यास के द्वारा शुद्ध करना होगा. भगवान ने अर्जुन से कहा कि तुम समर्पण कर दोगे, तो मैं अपने हृदय में तुम्हें समाहित कर लूंगा. उन्होंने बताया कि गहन शांति में पहंुचना ही अध्यात्म है. शुक्रदेव जी भागवत के उत्तम वक्ता और परीक्षित उत्तम श्रोता हैं. भागवत कथा विराम तथा आरती के बाद जगत गुरु के जन्मोत्सव पर बाबा बूढानाथ में रूद्राभिषेक किया गया. महा आरती सेवा संघ की ओर से दीपमालिका, रंगोली व फूलों की सजावट की गयी. भोपाल से आये आचार्य महेश मिश्र ने कहा कि रामचरित मानस में भगवान हनुमान का दार्शनिक स्वरूप गोस्वामी तुलसीदास ने वर्णन किया है. उन्होंने कहा कि मानव को दान, धर्म और भक्ति ही रक्षा करता है. लंदन से पधारी साध्वी वनदेवी ने कहा कि कथा माता हमें प्रदान करने के लिए तैयार है, तो हमें बछड़ा के रूप में दूध पीने के लिए तत्पर रहना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें