– राजधानी के कोच जैसा होगा कोच- 22 कोच की ट्रेन होगी विक्रमशिलासंवाददाता,भागलपुर नये साल में रेलवे भागलपुर के यात्रियों को नयी सुविधा देने जा रहा है. 20 जनवरी से राजधानी एक्सप्रेस के कोच की तरह भागलपुर से एलएचबी कोच के साथ विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद बिहार के लिए रवाना होगी. एक सप्ताह में यह कोच भागलपुर आ जायेगी. एलएचबी कोच की संख्या 22 होगी, जिसमें 11 स्लीपर, पांच एसी, तीन सामान्य व दो एलएलआर बोगी होगी. इस कोच में सीटों की संख्या अधिक होगी. अभी एक कोच में सीटों की संख्या 72 होती है, नये कोच में सीटों की संख्या लगभग 84 होगी.कोच की लंबाई व चौड़ाई भी अधिक होगी. अभी विक्रमशिला में सीटों की संख्या 24 व कोच पुराने हो गये हंै. सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश प्रसाद ने उक्त जानकारी दी.दुर्घटना होने पर भी सुरक्षित रहेंगे यात्रीइस ट्रेन में सबसे बड़ी खासियत यह है कि दुर्घटना होने पर भी यात्री सुरक्षित रहेंगे. इसमें ट्रेन के स्पीड में होने पर भी यात्रियों को झटका महसूस नहीं होगा. अभी तक इस रेलखंड में एलएचबी कोच नहीं हैं. इस ट्रेन में एलएचबी कोच लगने के बाद आने वाले दिनों में मालदा व भागलपुर के कई अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में इस तरह कोच लगने की संभावना है.
BREAKING NEWS
एलएचबी कोच के साथ 20 जनवरी से रवाना होगी विक्रमशिला
– राजधानी के कोच जैसा होगा कोच- 22 कोच की ट्रेन होगी विक्रमशिलासंवाददाता,भागलपुर नये साल में रेलवे भागलपुर के यात्रियों को नयी सुविधा देने जा रहा है. 20 जनवरी से राजधानी एक्सप्रेस के कोच की तरह भागलपुर से एलएचबी कोच के साथ विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद बिहार के लिए रवाना होगी. एक सप्ताह में यह कोच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement