भागलपुर: शहर में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है. मंगलवार को एसएसपी ने कोतवाली में मातहत पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर इस एक्शन प्लान पर चर्चा की और इसे लागू करने का निर्देश दिया. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि अब हमेशा शहरी इलाकों में सड़कों पर पुलिस का मूवमेंट नजर आयेगा.
इससे क्राइम कंट्रोल में मदद मिलेगी. शहर के कुल छह प्रमुख चौकों पर चिह्न्ति किया गया है, जहां 40 अतिरिक्त पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी है. छह चौक पर छह पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा जिला दंगा नियंत्रक दस्ता शाम में हर दिन कोतवाली इलाके में गश्ती करेगा. शहर के हर बड़े थाने को एक सेक्शन महिला बल दिया गया है. शाम में मुख्य बाजार, भीड़-भाड़ वाले इलाके में इन बलों का उपयोग संबंधित थाने के थानेदार करेंगे. एसएसपी ने क्राइम डिटेक्शन और प्रिवेंशन के लिए थानेदारों को कई निर्देश दिये. नियमित रूप से वाहन चेकिंग होगी. थानेदार संवेदनशील होकर काम करेंगे. बैठक में सिटी एएसपी वीणा कुमारी, विधि व्यवस्था डीएसपी राकेश कुमार, कोतवाली इंस्पेक्टर आरपी वर्मा, विधि-व्यवस्था इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, नाथनगर इंस्पेक्टर जमील असगर, मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, इशाकचक इंस्पेक्टर राम विजय शर्मा मौजूद थे.
एएसपी ने कांड निष्पादन का दिया निर्देश
सिटी एएसपी वीणा कुमारी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी हुई. इसमें शहर के इंस्पेक्टर-थानेदारों ने भाग लिया. बैठक में एएसपी ने कांड निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिये. एएसपी ने कहा कि पुराने लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन हो. थानों में रिपोर्टिग से ढाई गुणा अधिक केसों का निष्पादन होना चाहिए.
शाम में सघन वाहन चेकिंग
एक्शन प्लान के लागू होने के बाद मंगलवार को शहर के हर प्रमुख चौक-चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग चलाया गया. इस दौरान बाइक पर ट्रिपल लोड, वाहन की डिक्की, चार पहिया वाहनों की जांच की गयी.