भागलपुर: प्राथमिक विद्यालय परवत्ती में गुरुवार को एनजीओ द्वारा भेजे गये मध्याह्न् भोजन में शीशे का टुकड़ा निकलने पर बच्चों और उनके अभिभावकों ने हंगामा किया. बच्चों ने खाना लेने से इनकार कर दिया. घटना से आक्रोशित अभिभावक खाना लेकर आये एनजीओ के स्टाफ प्रमोद कुमार से मारपीट पर उतारू हो गये. किसी तरह प्रमोद जान बचा कर वहां से भाग निकला.
स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अंजू रानी को स्थानीय लोगों ने घेर लिया और उनके खिलाफ नारेबाजी की. हंगामा कर रहे लोगों को स्कूल के अन्य शिक्षकों व मोहल्ले के लोगों ने शांत कराया. अभिभावक रेणु देवी ने बताया कि बच्चों को सरकारी खाना नहीं खाने देंगे. मिड डे मील के तहत मिलनेवाले खाना से शीशे का टुकड़ा निकला है. मंजुला देवी ने बताया कि सरकारी खाना खाने से बच्चे डर हुए हैं. ऐसे में बच्चों को घर से ही खाना लेकर स्कूल भेजेंगे. सरकार अगर बच्चों को खाना देती है, तो खाना की शुद्धता पर ध्यान दे. इधर, मध्याह्न् भोजन से शीशे का टुकड़ा निकलने पर स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अंजू रानी काफी डरी हुई थी.
उन्होंने बताया कि चावल में शीशे का टुकड़ा कहां से आया, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. हल्ला होने पर कक्षा से बाहर आयी, तो पता चला कि चावल से शीशे का टुकड़ा निकला है. इस कारण छात्र और उनके अभिभावक हंगामा करने लगे. इसकी जानकारी मध्याह्न् भोजन के अधिकारी को दे दी गयी है.