भागलपुर : महादेव सिंह कॉलेज प्रबंधन द्वारा अस्थायी रूप से नियुक्त शिक्षकों को स्थायी करने के विज्ञापन प्रकाशित करने और इपीएफ लागू करने के निर्देश न मानने पर बवाल मच गया. इस मामले को लेकर शुक्रवार को तकरीबन 25 शिक्षक अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. मांग पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी.
शिक्षकों का कहना है कि अब वे सेवानिवृत्ति अवधि के नजदीक पहुंच चुके हैं और कहा जा रहा है कि वर्ष 2015 से नियुक्ति स्थायी की जायेगी. दूसरी ओर कॉलेज के प्राचार्य डॉ केडी प्रभात का कहना है कि सरकार ने जो निर्देश दिये हैं और विश्वविद्यालय के जो प्रावधान हैं, उसके इतर किसी भी परिस्थिति में नहीं चला जा सकता. शिक्षकों को सरकार के निर्देश का अनुपालन करना ही होगा. दूसरा कोई उपाय है भी नहीं.