24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजल्ट पेंडिंग कराने में जुटे दलाल

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में परीक्षाएं चल रही हैं. इसके साथ-साथ रिजल्ट तैयार करने की भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दूसरी ओर दलालों की बांछें खिलने लगी हैं. कुछ दलाल इस जुगत में हैं कि कैसे हजारों विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग हो जाये और कमाई का जरिया खुल जाये. वे रिजल्ट पेंडिंग करा लाखों […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में परीक्षाएं चल रही हैं. इसके साथ-साथ रिजल्ट तैयार करने की भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दूसरी ओर दलालों की बांछें खिलने लगी हैं. कुछ दलाल इस जुगत में हैं कि कैसे हजारों विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग हो जाये और कमाई का जरिया खुल जाये. वे रिजल्ट पेंडिंग करा लाखों की कमाई करने का मंसूबा पाले हुए हैं.

सूचना मिली है कि कुछ दलाल अभी से सक्रिय हो गये हैं. इसमें कुछ लोग नौकरी पेशावाले भी हैं. उनकी योजना है कि परीक्षा विभाग में सेटिंग कर रिजल्ट में गड़बड़ी करा दी जाये. रिजल्ट गड़बड़ होगा, तो छात्रों की भीड़ परीक्षा विभाग में जुटेगी और फिर चांदी काटने का काम शुरू हो जायेगा. हजारों छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग होगा, तो लाखों की कमाई होना तय माना जा रहा है. सूचना यह भी है कि चार-पांच दलाल मुख्य रूप से एड़ी-चोटी एक किये हुए हैं. उस सुराग की तलाश कर रहे हैं, जहां से वे लक्ष्य साधने में कामयाब हो सके.

दूसरी ओर ऐसे लोगों के मंसूबों को भांप विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी पैतरा बदल लिया है. एक तो निजी एजेंसी से रिजल्ट तैयार नहीं किया जायेगा और टेबुलेशन का काम कंप्यूटर पर किया ही नहीं जायेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि पेंडिंग की समस्या से बचने के लिए रिजल्ट खुद के कर्मचारी से तैयार कराना होगा. इस पर अंतिम रूप से निर्णय भी हो चुका है. इस दिशा में पहल भी शुरू हो चुकी है.

फिलहाल पार्ट वन की परीक्षा चल रही है. अब पार्ट टू की परीक्षा शुरू हो जायेगी और फिर पार्ट थ्री की परीक्षा होगी. जिन-जिन विषयों की परीक्षा समाप्त होती जा रही है, साथ-साथ मूल्यांकन का काम भी किया जा रहा है. कुलपति व प्रतिकुलपति लगातार परीक्षकों के संपर्क में बने हुए हैं. मिली सूचना के अनुसार पूरी गंभीरता के साथ मूल्यांकन करने में शिक्षक भी लगे हुए हैं.

मूल्यांकन की जगह पर ही टेबुलेशन

जहां मूल्यांकन हो रहा है, वहीं पर इस बार टेबुलेशन भी किया जा रहा है. इस बार नयी बात यह भी है कि मूल्यांकन केंद्र पर ही टेबुलेशन मेनुअल में किया जा रहा है. टेबुलेशन की चार बार पड़ताल करने के बाद ही पास किया जा रहा है ताकि अंकों में कोई हेरफेर नहीं हो जाये. किसी भी छात्र के रिजल्ट में गड़बड़ी न हो, इसी कारण मूल्यांकन व टेबुलेशन परीक्षा के साथ ही शुरू कर दिया गया है ताकि गड़बड़ी की जांच पहले हो जाये. ये तमाम कार्य हो जाने के बाद ही रिजल्ट कंप्यूटर पर अपलोड किया जायेगा. इस काम में परीक्षा विभाग का कंप्यूटर और उस पर काम करनेवाले विश्वविद्यालय के कर्मी होंगे. दलाल इस पैतरे को समझने के बाद चक्कर खा गये हैं, फिर भी जुगत लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे.

बोले अधिकारी

दलाल के पास कोई उपाय नहीं है रिजल्ट में गड़बड़ी कराने का. मूल्यांकन कार्य में पूरी गोपनीयता बरती जा रही है. टेबुलेशन भी मूल्यांकन केंद्र पर ही हो रहा है. सारे काम होने के बाद ही रिजल्ट कंप्यूटर पर अपलोड कराया जायेगा. ऐसे में गड़बड़ी होने के कोई चांस ही नहीं है.

प्रो एके राय, प्रतिकुलपति, टीएमबीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें